इस दिवाली रंगोली के बेहद आसान और खूबसूरत डिज़ाइन कैसे और कौन से हो सकते है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Satindra Chauhan

| पोस्ट किया |


इस दिवाली रंगोली के बेहद आसान और खूबसूरत डिज़ाइन कैसे और कौन से हो सकते है?


2
0




| पोस्ट किया


दीपावली का त्यौहार हिन्दू धर्म का सबसे प्रमुख त्यौहारो मे से एक होता है। दिवाली का त्यौहार आने के लिए लोग साल भर इंतजार करते रहते है, और दीपवाली के दिन लोग सारे लड़ाई झगड़े को दूर करके एक- दूसरे के साथ मिल -जुलकर दिवाली का त्यौहार मानते है। तथा दीपवाली के शुभ अवसर पर लोग अपने घरों पर लाइट लगाते है जिससे चारो तरह रौशनी रहे। दीपावली के त्यौहार पर रंगोली बनाना काफ़ी पुरानी परम्परा चली आयी है,दीपवाली के इस त्यौहार पर लोग माँ लक्ष्मी के स्वागत के लिए अपने - अपने घरो मे मुख्य द्वार पर रंगोली बनायीं जाती है क्योंकि लोगो का मानना है कि दिवाली के शुभ पर्व पर रंगोली बनाने से माँ लक्ष्मी पसंद होती है और लोगो के घर प्रवेश करती है।

दिवाली पर लोगो को बहुत सारे काम होते है ऐसे मे लड़कियां और महिलाये नेट की मदद लेकर कुछ ऐसी रंगोली की डिज़ाइन खोजती है जो बनाने मे जल्दी बन जाये और देखने मे भी काफ़ी खूबसूरत हो। आईये चलते है यहाँ पर कुछ खूबसूरत और आसान तरीके से बनायीं जाने वाली डिज़ाइनो के बारे मे बताने जा रहे
है-

1. रंगोली का डिज़ाइन सेलेक्ट करे :-
दिवाली के शुभ अवसर पर रंगोली बनाना पुरानी परम्परा चलती आ रही है जो आज भी चल रही जिसका लोग पालन करते हुए रंगोली बनाते है। लेकिन रंगोली बनाने से पहले आपको रंगोली का डिज़ाइन सेलेक्ट करना होता है क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि आप रंगोली बनाने के ख़ुशी मे मोबाइल मे इंटरनेट की मदद से आप ऐसी रंगोली का डिज़ाइन सेलेक्ट कर लेते है जो देखने मे तो खूबसूरत लगती है लेकिन रंगोली बनाने मे काफ़ी कठिनाई जाती है तो ऐसे मे आप लक्ष्मी माता, गणेश जी,मोर, फूल, दीपक आदि के डिज़ाइन सेलेक्ट करके आप एक अच्छी खूबसूरत रंगोली बना सकते है।

2.रंगोली का डिज़ाइन बनाये :-
रंगोली का डिज़ाइन तो सेलेक्ट कर लेते है।उसके बाद अब रंगोली की डिज़ाइन बनाने की बारी आती है,तो जमीन पर रंगोली बनाने मे बहुत कठिनाई आती है लेकिन अब परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। यहाँ पर हम बातएंगे रंगोली का डिज़ाइन आप जीमन पर सफ़ेद चाक की हेल्प से कोई भी डिज़ाइन जमीन पर आसानी से बना सकते है क्योंकि सफेद चॉक जमीन मे दिखाई भी देती है जिससे डिज़ाइन बनाने और उसमे कलर भरने मे काफ़ी आसान होता है।

3. रंगोली डिज़ाइन मे कलर भरे :-
आपने जो भी रंगोली डिज़ाइन बना ली उसमे कलर भरने की बारी आती है तो आपके पास हर एक कलर के रंग नहीं है तो आप बाजार मे दिवाली के समय बहुत से लोग रंगोली के लिए हर कलर के रंग ठेलो और दुकानों पर रखते है आप जितना चाहे उतना कलर खरीद कर ले आये और अपनी रंगोली को खूबसूरत बनाने के लिए हर एक कलर के रंग अपने रंगोली मे भर सकते है।

4. कौन -कौन सी रंगोली बना सकते है :-
आप दीपवाली के शुभ पर्व पर बहुत सी डिज़ाइन की रंगोली बना सकते है आप चाहे तो गणेश भगवान की रंगोली भी अपने घर के मुख्य द्वार पर सफ़ेद चाँक की मदद से गणेश भगवान की रंगोली जमीन पर बना कर उसमे हर एक तरह के अलग -अलग रंग भर सकते है। रंगोली मे बॉर्डर मे सफ़ेद रंग से आउटलाइन कर दे क्योंकि रंगोली दिखने मे बहुत ही खूबसूरत लगेगी।

5. लक्ष्मी माता की रंगोली :-
इसके अलावा आप लक्ष्मी माता के पैर या उनकी तस्वीर के रूप मे रंगोली का डिज़ाइन चाँक की मदद से जमीन मे बना कर उसमे हर एक तरह के अलग -अलग कलर भर कर रंगोली बना लेते है और इसके अलावा बाजार मे हर एक डिज़ाइन की छन्नी आती है जिसमे कलर डालने पर अपने आप हर एक डिज़ाइन की रंगोली बन जाती है उसकी मदद से भी रंगोली बना सकते है।

Letsdiskuss

6.मोर की रंगोली :- आप चाहे तो दिवाली के दिन अपने गेट के मुख्य द्वार पर मोर की रंगोली डिज़ाइन जमीन पर सफ़ेद चाँक से बनाकर उस पर अलग -अलग रंग के कलर भर कर उसको और ज्यादा खूबसूरत बना सकते है।

7. फुल डिज़ाइनिंग रंगोली :- इसके अलावा आप घर मे कटोरी थाली की सहायता लेकर एक अच्छी डिज़ाइनदार फल्लोवेर्स रंगोली बना सकते है और उसमे हर कलर के रंग भर कर सफ़ेद कलर से रंगोली चारो तरह बॉर्डर बना देने से रंगोली मे चार चाँद लग जाते है देखने मे रंगोली बेहद खूबसूरत लगती है।

इसके अलावा और बहुत सारी अलग -अलग डिज़ाइन की रंगोली बना सकते है स्वस्तिक के चिन्ह चाँक से बना कर उसमे भी कलर भर सकते है और दीपक की डिज़ाइन सेलेक्ट करके चाँक की हेल्प से जमीन मे रंगोली बनाकर उसमे कलर भर कर खूबसूरत बना सकते है और हर एक बनायीं हुयी रंगोली के ऊपर जलते हुए 1-2 दीपक जालाकर चारो ओर रखकर रंगोली की खूबसूरती को बढ़ा सकते है।

और पढे- Diwali Pujan Timing: इस साल दिवाली के पूजन का समय ?


1
0

| पोस्ट किया


अक्सर दिवाली आते ही लोग अपने घर की साफ सफाई और साज-सज्जा में लग जाते हैं तथा दिवाली वाले दिन लोग अपने घरों पर दिया जलाते हैं और घरों पर एक से बढ़कर एक सुंदर रंगोली बनाते हैं आज मैं आपको बताऊंगी कि आप इस दिवाली में कौन सी अच्छी और सरल रंगोली बना सकते हैं।

आप इस दिवाली रंगोली बनाने के लिए मोर की रंगोली, भगवान श्री गणेश और माता लक्ष्मी का चित्र बनाकर उसमें रंग भर सकते हैं । इसके अलावा स्वास्तिक और शुभ लाभ की रंगोली डिजाइन करके बना सकते हैं।

Letsdiskuss


0
0

');