cystic fibrosis ऐसा रोग है जो शरीर के कई अंगो को प्रभावित करती है,जिससे शरीर में कई बीमारिया उत्पन होती है|
यह एक गंभीर अनुवांशिक बीमारी है जो फेफड़ो में परेशानी पैदा करता है और जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है | यह बीमारी पीड़ी दर पीड़ी फैलती है | जिसके कारण त्वचा सुर्ख और खुरदरी हो जाती है नमकीन जैसा स्वाद देने लगती हैं,जो की एक प्रकार का इन्फेक्शन होता है | इस बीमारी के कारण बच्चों की आंत, लिवर, ओवरी और लंग्स बुरी तरह प्रभावित होते है|
Loading image...
इस बीमारी में आपका पाचन तंत्र हमेशा खराब रहता है, बच्चों में इसके लक्षण जन्म से ही दिखने लगते है कुछ में ये किशोरावस्था में देखने को मिलते है । जिसके चलते बच्चों के पसीने में जरूरत से ज्यादा नमक होता है । इसके अलावा सांस की समस्या, कमजोर पाचन तंत्र, आदि होते है।
सिस्टिक फाइब्रोसिस वाली लगभग 65% महिलाएं खांसी, छींकने, वजन उठाने और हँसने से उत्पन्न होने वाली तनाव असंतुलन या पेशाब रिसाव विकसित करने की संभावना है। सीएफ वाले लगभग 6% वयस्क मरीजों में गुर्दे की पत्थरों का विकास होता है,इस बीमारी में चेस्ट और लंग्स खराब होने की सम्भावना होती है,जो धीरे-धीरे गुर्दे के पत्थरों वाले कैल्शियम के गठन की ओर ले जा सकता है।