cystic fibrosis से kidney को क्या प्रभाव पड़ता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया |


cystic fibrosis से kidney को क्या प्रभाव पड़ता है ?


0
0




fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया


cystic fibrosis ऐसा रोग है जो शरीर के कई अंगो को प्रभावित करती है,जिससे शरीर में कई बीमारिया उत्पन होती है|
यह एक गंभीर अनुवांशिक बीमारी है जो फेफड़ो में परेशानी पैदा करता है और जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है | यह बीमारी पीड़ी दर पीड़ी फैलती है | जिसके कारण त्वचा सुर्ख और खुरदरी हो जाती है नमकीन जैसा स्वाद देने लगती हैं,जो की एक प्रकार का इन्फेक्शन होता है | इस बीमारी के कारण बच्चों की आंत, लिवर, ओवरी और लंग्स बुरी तरह प्रभावित होते है|

Letsdiskuss
इस बीमारी में आपका पाचन तंत्र हमेशा खराब रहता है, बच्चों में इसके लक्षण जन्म से ही दिखने लगते है कुछ में ये किशोरावस्था में देखने को मिलते है । जिसके चलते बच्चों के पसीने में जरूरत से ज्यादा नमक होता है । इसके अलावा सांस की समस्या, कमजोर पाचन तंत्र, आदि होते है।

सिस्टिक फाइब्रोसिस वाली लगभग 65% महिलाएं खांसी, छींकने, वजन उठाने और हँसने से उत्पन्न होने वाली तनाव असंतुलन या पेशाब रिसाव विकसित करने की संभावना है। सीएफ वाले लगभग 6% वयस्क मरीजों में गुर्दे की पत्थरों का विकास होता है,इस बीमारी में चेस्ट और लंग्स खराब होने की सम्भावना होती है,जो धीरे-धीरे गुर्दे के पत्थरों वाले कैल्शियम के गठन की ओर ले जा सकता है।


0
0

');