| Updated on August 1, 2023 | others
आपके जीवन के सबसे अच्छे पल कौनसा था ?
@praveshchauhan8494 | Posted on April 24, 2020
@sadafsarwar2441 | Posted on May 6, 2020
@setukushwaha4049 | Posted on January 19, 2022
मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल तब था ज़ब मै 12th क्लास मे बायोलॉजी सब्जेक्ट मे टॉप किया था मैंने बोर्ड एग्जाम मे 85%अंक प्राप्त किये थे, जिससे मेरा रिजल्ट देख कर मेरी मम्मी, दादी बहुत खुश हुयी थी। मेरी ज़िन्दगी का सबसे अच्छा पल वही था ज़ब मेरे रिजल्ट को देखकर सब खुश हुये थे और मम्मी ने मुझे 12th क्लास क्रॉस करने के बाद मोबाइल गिफ्ट किया था वो लम्हा मेरी लाइफ का सबसे यादगार पल रहेगा जिसको मै कभी नहीं भूल सकती हूँ।
Loading image...
मैं आज आपको यहां पर अपने जीवन का सबसे अच्छा पल कौन सा था शेयर करना चाहती हूं। दोस्तों यह बात तब की है जब मैं दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। मुझे हर वक्त इस बात की चिंता रहती थी कि मेरा रिजल्ट कैसे आएगा दोस्तों मैंने दसवीं कक्षा में इतनी मेहनत की थी कि मेरा रिजल्ट कितना अच्छा आया था कि जितनी मुझे उम्मीद भी नहीं थी दसवीं में मेरे 99 % आए थे, तब उस वक्त मेरी खुशी का कोई ठिकाना ना रहा मैं इतनी ज्यादा अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं हुई थी यही वह पल था जब मैं सबसे ज्यादा खुश हुई थी।Loading image...
@meenakushwaha8364 | Posted on July 31, 2023
मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल वह था, ज़ब मै कॉलेज के फ़ास्ट ईयर मे थी और मुझे एक लडके से प्यार हो गया था, और वह लड़का भी मेरी ही क्लास मे था, वह लड़का कॉलेज का सबसे हैंडसम, स्मार्ट लड़का था, उसकी 2-3गर्लफ्रेंड थी मुझे ये बात पता थी कि उसकी गर्लफ्रेंड है फिर भी मै आपने आपको उससे प्यार करने से रोक नहीं पायी, और फिर कॉलेज का लास्ट दिन था। कॉलेज मे फेयरवॉल पार्टी थी,और मैंने उसको प्रोपोज़ कर दिया और उसने मेरे प्यार क़ो एक्सेप्ट कर लिया, यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल था।Loading image...
@vandnadahiya7717 | Posted on August 1, 2023
दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको बताऊंगी की मेरे जीवन के सबसे अच्छे पल कौन से थे। तुम मेरे जीवन के सबसे अच्छे पल बचपन के थे जब मैं छोटी थी तो मुझे किसी बात की फिक्र नहीं रहती थी मुझे बस याद रहता था कि खाना खाना है और खेलना है। फिर उसके बाद मेरे जीवन के अच्छे पर स्कूल के फल से जिसमें मैं अपने दोस्तों के साथ स्कूल जाया करती थी और स्कूल में बहुत सी मस्ती करती थी।
Loading image...