होली का त्यौहार अपने फ़ैमिली के साथ कैसे सेलिब्रेट करे? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Setu Kushwaha

Occupation | पोस्ट किया |


होली का त्यौहार अपने फ़ैमिली के साथ कैसे सेलिब्रेट करे?


16
0




| पोस्ट किया


होली का त्यौहार अपने फैमिली के साथ रंग अबीर गुलाल और खुशियों के साथ सेलिब्रेट करें। अगर आप ग्रहणी हैं तो मनपसंद का भोजन बच्चों के लिए और बड़ों के लिए बनाएं।

अगर आप घर के पुरुष है तो सभी बच्चों और बुजुर्गों को गिफ्ट देकर उन्हें खुश करें। सभी फैमिली मेंबर होली वाले दिन बढ़िया फर्स्ट क्लास रंग अबीर गुलाल के साथ होली खेले। होली वाले दिन विभिन्न तरह के भोजन का आनंद अपनी फैमिली के साथ मिल कर लेना चाहिए।

शाम को कहीं बाहर घूमने का प्लान करना चाहिए। आप अपने किसी रिलेटिव के घर भी जा सकते हैं या उसे अपने घर में आमंत्रित कर सकते हैं। होली वाले दिन एकदम फ्री माइंड होकर बड़े बुजुर्गों और बच्चों के साथ होली चले आओ होली का आनंद ले। होली वाले दिन जरूर मस्ती में मेरी यह कविता गुनगुनाए-

खुशियों का पैगाम

लेकर आया होली का त्योहार

बड़े बूढ़े बच्चे सभी खेले धूमधाम

होली है मस्ती का त्योहार

रंग अबीर गुलाल

हर चेहरे में खुशियां हो

कोई हरा रंग का हो

कोई पीला लाल

Happy HoliLetsdiskuss

और पढ़े- होली खेलने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है ?


7
0

Occupation | पोस्ट किया


होली त्यौहार हिन्दू धर्म का सबसे प्रमुख त्यौहारो मे से एक माना जाता है। होली त्यौहार के दिन सबसे पहले भगवान को रंग चढ़ाये और उनकी पूजा करे फिर उसके बाद अपने फैमिली वालो के साथ होली खेलने की शुरुवात अपनो से बड़ो के पैर आशीर्वाद लेकर करे , और उनके साथ होली खेलना शुरू करे क्योंकि होली के दिन एक ऐसा दिन होता है कि हम अपनी फैमिली को समय दे सकते है। और होली का त्यौहार भी अच्छे से सेलिब्रेट कर सकते है, तथा होली के दिन एक -दूसरे को रंग लगा कर एक -दूसरे गले लगकर होली की शुभकामनायें देते है, और अपनी माँ, बीवी, होली के दिन गुझिया, मिठाई आदि बनाने मे हेल्प कर सकते है जिससे आपकी फैमिली के साथ मनायीं गई यह होली हमेशा यादगार रहेगी।

Letsdiskuss

और पढ़े- होली के बारे में कुछ दिलचस्प बातें क्या हैं ?


7
0

');