Others

Credit card से नकद रुपए कैसे निकालें? क्...

A

| Updated on April 21, 2022 | others

Credit card से नकद रुपए कैसे निकालें? क्या कोई ऐसा ऐप है जिसकी मदद से क्रेडिट कार्ड से कैश निकाला जा सके?

1 Answers
481 views
logo

@anitapandey6092 | Posted on April 21, 2022

Credit card से नकद रुपए निकालने के लिए आप एयरटेल बैंक के द्वारा या फिर कोटक बैंक के एट वन वन अकाउंट मैं किसी भी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके पैसे ऐड कर सकते हैं और बाद में एटीएम के जरिए या किसी अन्य तरीके से निकाल सकते हैं इस तरीके से आपका क्रेडिट कार्ड भी कोई कमर्शियल ट्रांजैक्शन समझेगा l बैंकक्रेडिट कार्डसे कैश निकालने की फैसिलिटी देती हैं लेकिन ये फ्री में नहीं होता । बैंक आपके द्वारानिकालेगए पैसों पर 2.5 फीसदी तक चार्ज वसूलती है। खास बात ये है कि अगर आपकार्ड से पैसेनिकालते हैं तो इसके लिए आपको तत्काल ब्याज भी देना पड़ता है।

Loading image...

और पढ़े- क्रेडिट लाइन ऑन UPI क्या है इससे ग्राहकों को कैसे होगा फायदा?

0 Comments
Credit card से नकद रुपए कैसे निकालें? क्या कोई ऐसा ऐप है जिसकी मदद से क्रेडिट कार्ड से कैश निकाला जा सके? - letsdiskuss