जैसा कि Lakme Fashion Week 2019 शुरू हो चूका है और इस Fashion Week के 2 दिन फैशन और ग्लैमर से भरे हुए रहें | कई सारे सितारों ने इस फैशन week में अपना जलवा दिखाया |
करिश्मा कपूर :-
Lakme Fashion Week में करिश्मा कपूर का कहना यह था कि "पहले हमें वह पहनना होता था, जिसे हमें फिल्म में पहनने को कहा जाता था | समय के साथ, इसमें बदलाव हुआ हुआ | आज के समय में बहुत से प्रतिभाशाली डिजाइनर व स्टाइलिस्ट हैं और आज की पीढ़ी (कलाकारों की) बहुत भाग्यशाली है कि वह इनकी प्रतिभा का इस्तेमाल कर सकती है "
साथ ही उन्होंने अपने ड्रेस सेंस का ज़िक्र करते हुए कहा कि "फिल्मों में सक्रिय तौर पर नज़र नहीं आने के बाद भी लोग मेरे फैशन सेंस को पसंद करते हैं " करिश्मा कपूर ने डिज़ाइनर योगेन शाह की डिज़ाइन की हुई ड्रेस पहनी |
Loading image... (Courtesy : News State )
डायना पेंटी :-
कॉकटेल फिल्म की अदाकारा डायना पेंटी ने भी Lakme Fashion Week 2019 में अपने फैशन का जलवा दिखाया | उन्होंने ग्रे रंग का लेहंगा पहना हुआ था जो उन पर बहुत ही खूबसूरत लग रहा था |
डायना ने अपने इंटरव्यू में कहा, "मैं ऐसी फिल्मों को चुन कर सबसे ज्यादा उत्साहित होती हूं, जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हों, जो एक कलाकार के रूप में आपको हर बार अलग तरह की भूमिकाएं निभाने को देती हों "
Loading image... (Courtesy : News State )
विद्या बालन :-
Lakme Fashion Week पर जब विद्द्या बालन रैंप पर ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ उत्तरी तो मानो लोगों की आँखें खुली रह गई | उन्होंने डिजाइनर अनविला मिश्रा के लिए रैंप वॉक की | विद्या बालन का यह लुक देख कर सभी लोग दीवाने हो गए | उन्होंने रैंप पर वाक काफी कॉन्फिडेंस के साथ की और उनका यही कॉन्फिडेंस उनके लुक को और बेहतर बना रहा था |
Loading image...
सान्या मल्होत्रा :-
दंगल फिल्म में बबिता का किरदार निभाने वाली सान्या मल्होत्रा ने भी इस fashion week में अपना काफी जलवा बिखेरा | सान्या मल्होत्रा ने एल्कीस स्पोर्ट्स और डिजाइनर नरेंद्र कुमार के लिए रैंप पर वाक की |
Loading image... (Courtesy : News State )