Instagram , Facebook से ज्यादा प्रचलित क्यों हो रहा हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


Instagram , Facebook से ज्यादा प्रचलित क्यों हो रहा हैं ?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


अभी कुछ ही समय पहले की बात है जब फेसबुक सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए संसार का नंबर 1 app बना हुआ था , परन्तु अचानक ऐसा क्या हुआ की Face book का प्रचलन Instagram के आते ही खत्म हो गया ? आईये जानते है कि ऐसा क्या है | Instagram में जिसने उसे इतना प्रचलित app बना दिया ?


Instagram की बढ़ती हुई लोकप्रियता के निम्न कारण हैं :

- सुरक्षा नीतियाँ
इंस्टाग्राम की सुरक्षा नीतियाँ फेसबुक से अधिक बेहतर हैं | जहाँ एक तरफ फेसबुक की हर तरह की privacy के बाद भी कोई भी व्यक्ति आपकी कवर व प्रोफाइल पिक्चर को देख सकता है वहीं दूसरी तरफ इंस्टाग्राम पर कोई भी व्यक्ति आपकी मर्ज़ी के बिना आपकी कोई भी तस्वीर नहीं देख सकता |

- तस्वीरों का प्रचलन -
Instagram पर तस्वीरें डालने और फेसबुक पर तस्वीरें डालने में ज़मीन आसमान का अंतर है | इंस्टाग्राम पर सरल तरीके से आप अपने दोस्तों या फेवरेट स्टार्स की तस्वीरें आसानी से देख सकते है व उनके कैप्शंस पढ़ सकते है परन्तु फेसबुक पर तस्वीरें डालना इससे बिलकुल ही अलग है , वहां तस्वीरें बड़े बड़े पैराग्राफ व कहानियों के बीच कही लुप्त हो जाती हैं ?

- Face book का गिरता स्तर-
इंस्टाग्राम की लोकप्रियता का एक कारण फेसबुक का गिरता स्तर है | फेसबुक के गिरते स्तर का एक बड़ा कारण फेसबुक को इस्तेमाल करने वाले लोग हैं | फेसबुक trolling , messaging और stalking का एक बहुत बड़ा मंच है | लोगो द्वारा अजीब अजीब message कर लड़कियों को परेशान करना हद से ज्यादा बढ़ गया , जिसके कारण उन्हें Facebook को छोड़ Instagram इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर लगने लगा |

हांलाँकि stalking messaging इंस्टाग्राम पर भी होती है परन्तु वहां आप आसानी से किसी भी व्यक्ति को ब्लॉक कर सकते है या उसकी रिपोर्ट कर सकते है जिसके पश्चात Instagram उस व्यक्ति की प्रोफाइल को हमेशा के लिए हटा देगा |

- बेहतर फीचर
Instagram के फीचर फेसबुक से कही अधिक अच्छे व बेहतर है चाहे वह उसके Filter हो या Boomerang | इंस्टाग्राम के Filter बड़ी मात्रा में लोगो द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं यहां तक की Facebook पर भी लोग Instagram से खींची गयी तस्वीरें पोस्ट करते है |

- अभिनेता/ अभिनेत्रियों का प्रभाव :

इंस्टाग्राम पर वर्तमान समय के लगभग सभी अभिनेता व अभिनेत्रियां है | अपने मनपसंद सितारों को देखना व उनकी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी के बारे में जानना कौन नहीं चाहता ? यह एक बड़ा कारण है जिसने आम लोगो को इंस्टाग्राम की तरफ आकर्षित किया |

यह कुछ ऐसे कारण है जिन्होंने Instagram को Facebook से ज्यादा प्रचलित किया | मैने भी इन दोनों ही apps का इस्तेमाल किया हुआ है और मेरे अनुभव से Instagram सचमुच Facebook से अच्छा app है |

Letsdiskuss

Instagram के बारें में और अधिक जानने के लिए Link पर Click करें :-



0
0

');