Jio phone 2 कब launch होने वाला हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


Jio phone 2 कब launch होने वाला हैं ?


4
0




Creative director | पोस्ट किया


Reliance Jio phone 2 के विषय में मुकेश अम्बानी ने गुरूवार को जानकारी दी है की Jio Phone 2 की 6 सितम्बर को flash sale है | jio की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गयी हैं की 6 सितम्बर को यह sale 12 बजे शुरू होगी | यह jio phone 2 की तीसरी sale होने वाली है, पहली सेल 16 अगस्त के दिन और दूसरी 30 अगस्त के दिन थी | मुकेश अम्बानी ने पिछले वर्ष jio phone लांच किया था और इस साल jio phone 2 लांच किया गया जो 4g device का upgraded version है |


Jio phone 2 के विषय में प्रमुख जानकारी

• Jio phone 2 के लिए Reliance आपको तीन prepaid रिचार्ज ऑफर प्रदान कर रहा है जोकि 49 रूपये , 99 रूपये और 153 रूपये में उपलब्ध होंगे |

• 49 रूपये में आपको 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल और 1 GB हाई स्पीड डाटा प्रदान करता है | साथ ही आपको 28 दिनों के लिए 50 SMS भी फ्री मिलेंगे |

• 99 के रिचार्ज पर आपको 28 दिन के लिए 14 GB हाई स्पीड डाटा, जिसकी एक दिन की लिमिट 0.5 होगी, साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉल और 500 SMS करने की सुविधा होगी |

• 153 रूपये का रिचार्ज करने पर आपको 28 दिनों के लिए 42 GB हाई स्पीड डाटा और अनलिमिट कॉल करने की छूट मिलेगी | साथ ही आपको प्रतिदिन 100 SMS करने की सुविधा होगी | प्रतिदिन डाटा इस्तेमाल करने की लिमिट 1.5 होगी |

• इन तीनो ही ऑफर में यदि प्रतिदिन डाटा की लिमिट खत्म हो जाये तो आपके इंटरनेट की गति 64 Kbps कम हो जाएगी |


Jio phone 2 को रजिस्टर कैसे करे

• यदि आप 6 सितम्बर को होने वाली sale में यह फ़ोन खरीदना चाहते है तो तुरंत जाइये और Jio की वेबसाइट पर खुदको रजिस्टर करिये |

• रजिस्टर करने के लिए Jio की app पर Log In कीजिये |

• phone रजिस्टर करने के विकल्प पर जाकर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी भरिये |

• फ़ोन की कीमत अर्थात 2,999 रूपये सबमिट कीजिये |

• आपका आर्डर सुनिश्चित होते ही आपको एक SMS या ईमेल आ जायगा |

Letsdiskuss


4
0

Engineer,IBM | पोस्ट किया


Mukesh ambani ने अपने भारतीय user के स्वतंत्रता दिवस पर एक और तोहफा दिया | वैसे तो Mukesh ambani अपने user को ऐसे तोहफे देते रहते हैं | पर इस बार उन्होंने इस बार स्वतंत्रता दिवस पर अपने user को एक और नया तोहफा दिया | RIL Jio नाम आज कल के समय में सबकी जुबान पर चढ़ा हुआ हैं, और हो भी क्यों का Jio एक के बाद एक नई-नई सुविधाएँ user को provide कर रहा हैं |


इस स्वतंत्रता दिवस पर RIL Company Jio phone 2 लॉन्च करने जा रही है | Jio phone 2 कई Feature के साथ आने वाला हैं | Jio phone 2 में Physical keypad हैं, और इसमें Whatsapp भी Support करता हैं, और इसकी कीमत ज्यादा नहीं सिर्फ 2,999 रुपए है |

Jio phone 2 के Feature :-

- Jio phone 2 में 2.4 inch का QVGA Display

- यह KAI Operating System पर चलता हैं |

- 512 MB RAM , और 4 GB तक डाटा store किया जा सकता हैं | storage को बढ़ाने के लिए SD card का use कर के
128 GB तक बड़ा सकते हैं |

- 2 megapixel Camera

- 2000 mah Battery

- VoLTE, VoWiFi, Bluetooth और FM radio को support करता हैं |

- सबसे जरुरी बात इस फ़ोन पर Whatsapp , YouTube और कई सोशल मीडिया एप होंगे |

Mukesh Ambani का एक शानदार तोफहा , इसको आप online भी book कर सकते हैं |

Letsdiskuss

(Courtesy : hindustantimes.com )


4
0

');