Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Prashant Dubey

Mechanical engineer | पोस्ट किया | खेल


क्या विराट कोहली को कप्तान के रूप में सुधारने की जरूरत है?


0
0




Media Practitioner | पोस्ट किया


धोनी के बेहतरीन कप्तानी के बाद विराट कोहली ने भारतीये क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली है। कोहली एक बेहतरीन बल्ले-बाज़ हैं वे अपने खेल कौशल के लिए जाने जाते हैं। मगर क्रिकेट मे अकेले मैच जीता नहीं जा सकता, कैसे कप्तान हैं कोहली ?
Letsdiskuss
कोहली अपने खेल को लेकर काफी समर्पित रहते है, स्वस्थ खान-पान से लेकर लम्बे समय तक वर्कआउट से पीछे नहीं हटते, मगर कोहली अपने टीम के कौशल को सुधार नहीं पा रहे। कप्तान होने के नाते कोहली को अपने टीम की हौसला-अफजाई करनी आनी चाहिए और टीम को कैसे मजबूत बनाये इस पर ठीक से काम करना चाहिए, जो कि फ़िलहाल कोहली नहीं कर पा रहें हैं। मतलब ये कि विराट नहीं सभांल पा रहे हैं टीम !!!

विराट कोहली बल्लेबाज के फॉर्म मे इंग्लैंड के 2014 दौरे में शानदार रूप से उभर के सामने आये। मगर सितम्बर में हुए टेस्ट सीरीज से यह साबित हुआ कि उनकी कप्तानी में अब भी काफी सुधार की ज़रूरत है और इस सीरीज से साबित हुआ कि कोहली विश्व क्रिकेट में बाकिओ से काफी आगे हैं। मगर टीम में सही खिलाडी के चयन तथा टीम को एक जुट करने के मामले में कोहली अभी बहुत पीछे है।
क्या करे कोहली अपने कप्तानी को सुधारने के लिए, कमेंट कर बताये।


0
0

');