Mahesh babu कैसे बने Tollywood के सबसे बड़े अभिनेता ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया |


Mahesh babu कैसे बने Tollywood के सबसे बड़े अभिनेता ?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


Mahesh babu,South film industry का एक बहुत बड़ा नाम है | उनकी फिल्मे रिलीज़ के साथ ही हिट करार दे दी जाती है | वह किसी भी अवतार में नज़र आएं चाहे वह एक्शन हीरो , गुस्सैल दिखे या रोमांस करते नज़र आये लोगो का प्यार व सराहना उन्हें ज़रूर मिलती है | Tollywood का चमकता सितारा Mahesh babu कि ज़िन्दगी और शुरूआती दिनों पर नज़र डालें तो प्रतीत होता है कि उनकी ज़िन्दगी रोमांच से भरी हुई हो |


Mahesh babu नाम देकर स्कूल नहीं भेजा , वह आम बच्चो कि तरह ही उन्हें जीवन जीने कि शिक्षा देते रहे | महेश बाल कलाकार के रूप में एक फिल्म में दिखे जिसके लिए उन्हें अवार्ड भी मिला था | Mahesh babu ने अपनी पढ़ाई ख़त्म करके डाइरेक्टर L.Satyanand से विशाखापटनम में एक्टिंग कि शिक्षा ली |

Mahesh babu कि अभिनेता के रूप में पहली फिल्म फ्लॉप रही परन्तु उसके बाद आयी Athadu तेलुगु कि सबसे बड़ी फिल्मो में से एक साबित हुई | इस फिल्म ने रातों रात Mahesh babu को एक सितारा बना दिया | इसके बाद से ही Mahesh babu ने अपने कदम Tollywood में जमा लिए और कुछ फ्लॉप- कुछ हिट के साथ उनका फ़िल्मी सफर चलता रहा |
Mahesh babu कि हिट फिल्मो में Dokudu , Pokiri और Bharat ane nenu जैसी बड़ी फिल्मे शामिल है जिसने उन्हें Best South Actor का खिताब दिलाया |

आज Mahesh babu के जन्मदिन पर हम उन्हें ढेरो शुभकामनाएं देते है और कामना करते है कि वह इसी तरह South Indian Superstar बने रहे व विश्व भर में ख्याति पाते रहे |

Letsdiskusspicture courtesy -India.com


0
0

');