यदि आपका बच्चा रात मे सोते समय कोई बुरा सपना देखता है और डर जाता है तो उसे इस डर से उभारने के लिए उसके कमरे मे मोरपंख कही पर रख दीजिये, क्योकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि मोरपँख क़ो नौ ग्रहो का मुखिया कहते है, और घर के किसी भी रूम मे मोरपंख रख दिया जाये तो नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है, उस रूम मे सकारात्मक ऊर्जा आती है।
इसके अलावा आपका बच्चा रात मे डरता है तो उसे डर से उभारने के लिए उसके रूम की लाइट रात मे चालू रहने दे क्योकि कई बार ऐसा होता है कि रूम की लाइट बंद कर देने पर बच्चो क़ो बुरे सपने आते है और वह डरने लगते है।
Loading image...