उल्लू का पट्ठा इसका मतलब यह होता है कि मूर्खता भरे काम करने वाला है।
जैसे कि रमेश हमेशा स्कूल मे डांस मे करने की कोशिश करता था उससे डांस कर नहीं पता था, ज़ब भी वह सब के सामने स्टेज मे जाकर डांस करता तो उससे डांस नहीं आता था, उसका डांस देखकर सभी लोग उसे उल्लू का पट्ठा बोलते थे क्योकि उसको सब लोग मुर्ख समझते थे क्योंकि वह हमेशा मूर्खता भरे काम करता रहता था,इसलिए उसका सब लोग मज़ाक उड़ाते थे।Loading image...