| पोस्ट किया
उल्लू का पट्ठा इसका मतलब यह होता है कि मूर्खता भरे काम करने वाला है।
जैसे कि रमेश हमेशा स्कूल मे डांस मे करने की कोशिश करता था उससे डांस कर नहीं पता था, ज़ब भी वह सब के सामने स्टेज मे जाकर डांस करता तो उससे डांस नहीं आता था, उसका डांस देखकर सभी लोग उसे उल्लू का पट्ठा बोलते थे क्योकि उसको सब लोग मुर्ख समझते थे क्योंकि वह हमेशा मूर्खता भरे काम करता रहता था,इसलिए उसका सब लोग मज़ाक उड़ाते थे।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आप और हम शुरू से ही मुहावरों का अर्थ सुनते आ रहे हैं आज अपने यहां पर पूछा है कि उल्लू का पट्ठा मुहावरे का अर्थ क्या होगा तो चलिए हम आपको इसका विस्तृत वर्णन करके बताते हैं।
उल्लू का पट्ठा मुहावरे का अर्थ होता है मूर्खता भर काम करना:-
आपने देखा होगा कि ऐसे बहुत से व्यक्ति देखने को मिल जाते हैं जिन्हें हम एक काम को बार-बार बताते हैं लेकिन फिर भी वह उस काम को सही ढंग से नहीं कर पाते हैं तो ऐसे व्यक्ति को हम उल्लू का पट्ठा कहने लगते हैं यानी कि वह व्यक्ति मूर्खता वाले काम करता है इसीलिए उल्लू का पट्ठा मुहावरा बन गया।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आपने बहुत लोगों के मुंह से सुना होगा कि लोग कहते हैं कि तुम उल्लू का पट्ठा हो पर क्या आप इसका मतलब जानते हैं यदि आप नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं उल्लू का पट्ठा लोग उसे व्यक्ति के लिए उपयोग करते हैं जो व्यक्ति किसी भी काम को बिना सोचे समझे करता है और उस काम में उस व्यक्ति को केवल नाकामयाबी ही मिलती है।
0 टिप्पणी