पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मालिक ने कुलभूष...

A

| Updated on July 19, 2019 | News-Current-Topics

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मालिक ने कुलभूषण जाधव पर क्या ट्वीट किया जो उन्हें ट्रोल किया जा रहा है?

1 Answers
638 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on July 19, 2019

पाकिस्तान की बड़बोली ऐक्ट्रेस वीना मालिक एक बार फिर से सोशल मीडिया में ट्रोल हुई है। हालांकि विवाद तो इस एक्ट्रेस ने ही शुरू किया था जहां उस ने कुलभूषण जाधव को जासूस और आतंकवादी कहकर पाकिस्तान सरकार को उसे वाघा बॉर्डर पर फांसी पर लटकाने की नसीहत दी थी। उस ने कहा की इससे भारत की और से आनेवाले हर आतंकवादी और जासूस को एक सबक मिलेगा। इस के बाद सोशल मीडिया में भारतीय चाहको ने उसे जमकर ट्रोल किया।

Article image सौजन्य: जागरण


किसी ने लिखा की आप की मूर्खता को में सलाम करता हूँ तो कोई बोला आप भारत से पंगा नहीं ले सकते। एक चाहक ने तो यहाँ तक कह डाला की क्या इमरान खान की सरकार में इतना दम है? कुछ चाहको ने तो वीना के सामान्य ज्ञान पर भी सवाल उठाये। हालांकि वीना ने अपनी और से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
यहां याद करना जरूरी है की इंटरनेशनल कोर्ट में जाधव के मामले में पाकिस्तान की करारी हार के बाद उन लोगो में काफी बौखलाहट देखने को मिल रही है और इसीलिए उलटे सीधे कमेंट करते रहते है। इससे पहले भी भारत से क्रिकेट में हारने के बाद पाकिस्तानियों में ऐसा ही मातम का माहौल देखने को मिला था।


0 Comments