Science & Technology

परमाणु बम के परिक्षण करने से आखिरकार क्य...

S

| Updated on April 23, 2018 | science-and-technology

परमाणु बम के परिक्षण करने से आखिरकार क्यों पीछे हुआ तानाशाही राजा ?

1 Answers
607 views
S

@sumilyadav1430 | Posted on April 23, 2018

उत्तर कोरिया के तनाशाह "किम जोंग उन" ने परमाणु परीक्षण को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु और मिसाइल परीक्षणों स्थगित करने का फैसला लिया है। किम के इस फैसले के बाद कोरिया में आर्थिक विकास और शांति स्थापित करने के लिए देश के उत्तरी हिस्से में स्थित एक परमाणु परीक्षण स्थल को नष्ट कर दिया गया है।

केसीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि उत्तर कोरिया को अब परमाणु या अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसने परमाणु हथियारों के अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया है।

सभी जानते है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच रिश्ते काफी लंम्बे समय से ठीक नहीं चल रहे थे। एक समय तो ऐसा आ गया था ,जब देश युद्ध की स्तिथि तक पहुंच गए थे। हालांकि पिछले कुछ समय से किम जोंग उन का रुख थोड़ा नरम है। दक्षिण कोरिया के साथ दोबारा बातचीत शुरू करने के बाद किम जोंग उन की ट्रंप के साथ मुलाकात प्रस्तावित है।

Loading image...


0 Comments
परमाणु बम के परिक्षण करने से आखिरकार क्यों पीछे हुआ तानाशाही राजा ? - letsdiskuss