1070 Views
बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां है जिनकी उम्र 40 वर्ष से ज्यादा हो गयी है लेकिन अभी भी वो बहुत ही खूबसूरत और ग्लैमरस दिखाई देती हैं | वो इतनी खूबसूरत हैं कि उनका जलवा अभी तक पूरी तरह बरकरार है , लेकिन बड़े पर्दे पर उनकी मौजूदगी से हीसिर्फ उनकी फिल्मों के हिट होने का अनुमान लगाया जा सकता है | यह सभी अभिनेत्रियां उम्र की दहलीज़ को पार कर के सिनेमा जगत की उन महान हस्तियों में शामिल हुई जिनके पर्दे पर न दिखाई देने का सीधा प्रभाव बॉलीवुड पर दिखाई देता है |
(courtesy-Naukri Nama)
बॉलीवुड की वह अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने करियर में कभी भी उम्र को बीच में नहीं आने दिया
(courtesy-Naukri Nama)
1- मलाइका अरोड़ा
मलाइका ने मात्र 17 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरु कर दी थी और वह एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होनें अपने करियर में उम्र को कभी भी बीच में नहीं आने दिया | साल 2017 में उन्होंने अरबाज खान से तलाक ले लिया था ,और कभी इसका असर मलाइका ने अपनी जिंदगी पर नहीं पड़ने दिया। वो लगातार इंडस्ट्री में एक्टिव रही और कई ब्रांड्स के लिए काम करती हैं। साथ ही टीवी शो में जज की भूमिका अदा करती हैं।
(courtesy-Naukri Nama)
2- करिश्मा कपूर -
करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में कई नयी बुलंदियों को छुआ और उन्हें 90 की दशक की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक माना जाता है | हल्की अपने करियर के वबीच में ही उन्होंने शादी कर ली थी, और साल 2016 में उनका तलाक हो गया | लेकिन इतनी कठिन परिस्थतियाँ होने के बावजूद भी उनके कदम डगमगाएं नहीं और उन्होनें आज तक अपना परचम सिनेमा जगत में बुलंद है | साथ ही आज वो कई ब्रांड्स के साथ जुड़ी हैं। साथ ही उन्होंने कई जगहों पर पैसा इन्वेस्ट किया है।
(courtesy-dnaindia)
3- विद्या बालन -
साल 1979 में जन्मी विद्या बालन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक हैं, विद्या बालन ने बॉलीवुड में कामयाबी का नया मुकाम हासिल किया और खुद की एक अलग पहचान बनाई,टीवी एड से अपने करियर की शुरुआत करने वाली विद्या ने कई हिट फिल्मे दीं। अगर विद्या बालन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया तो यह लिस्ट अधूरी लगेगी |
(courtesy-dnaindia)
4- रानी मुखर्जी -
रानी मुखर्जी की उम्र 41 होने के बाद भी वह बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होनें अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं। फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी और अभी तक वह बिना किसी दायरे के फिल्मों में बनी हुई है | इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म 'मर्दानी 2' को लेकर व्यस्त हैं।
(courtesy-SKJ Bollywood News)
5- ऐश्वर्या राय -
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय की उम्र 45 साल की हो चुकी हैं। लेकिन उनकी खूबसूरती का आज भी कोई जवाब नहीं है, उन्होनें न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है | आज भी वह बॉलीवुड की फिल्मों की धड़कन है , और वह कई बड़े ब्रांड्स के साथ जुडी हुई है | ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की उन अभिनटेरियों में से एक है जो हमेशा दान पुण्य में भी काफी आगे रहती हैं।