Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Nirupama Sekhri

Listener of Small Voices | पोस्ट किया |


सार्वजनिक क्षेत्र बैंको के विलय के खिलाफ

0
0



" हमने विरोध किया "


" यह बड़ा प्रदर्शन प्रमाण है कि हम सार्वजनिक क्षेत्र बैंक कर्मचारीओ ने सरकार की विलय निति का विरोध किया |" यह शब्द अनीता सिंह के थे जो पिछले 38 साल से देना बैंक के साथ काम कर रही है |


सार्वजनिक क्षेत्र बैंको के विलय के खिलाफ अनीता सिंह


" इस निति से मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि में रिटायर होने वाली हूँ , परन्तु यह जरूरी है कि आगे की पीढ़ी समझे कि हम सबने इस गलत विलय निति का विरोध किया |" अनीता ने स्पष्ट किया |

इस साल अगस्त में निर्मला सीतारमन , वित्त मंत्री ने घोषणा की थी कि दस सार्वजनिक बैंक अब चार बड़े बैंको में मर्ज या विलय होंगे |


All India bank employees (AIBE ) और Bank employee federation of India ( BEFI ) ने इसका विरोध किया और हड़ताल बुलवाई | उनका मानना है कि यह निजी बैंको को मदद और बढ़ावा देने का तरीका है | " कोनसा निजी बैंक निम्न आय वर्ग की सेवा करता है ? यह मर्जर किसके हित में है ?" पूछते है J . P sharma AIBE के दिल्ली अध्यक्ष|


J . P Sharma AIBE , दिल्ली अध्यक्ष


AIBE और BEFI एक लम्बे पत्र में अपने मुद्दों का विस्तार दिया है | उनके हिसाब से यह फैसला और तरीका गलत है | " सार्वजनिक बैंक 40 % कृषि उधार देते है; देश के रोजगार साधन ; ग्रामीण ,स्वस्थ्य ,शिक्षा ,सूक्षम ,लघु और मध्य उधोग .......इन सब यजनाओ का पैसा हमसे जाता है | परन्तु सार्वजानिक क्षेत्र बैंको की अक्षमता तथा उनकी NPA में डूबी स्थिति कोई नई बात नहीं है और यह मुद्दा बहुत बार चर्चित होता है |


मंच


लकिन इस पर कर्मचारियों का मानना है कि यह सरकार की गलती है , जो इन बैंको के प्रमुख कार्यकर्ता और प्रधानों को खुद चुनती है और फिर उन पर दवाब डालती है , उनके प्रबल और प्रभावशाली संग , दोस्तों को लोन और क्रेडिट देने के लिए | हाल ही में विजय माल्या और माहुल चौकसी इसका प्रमाण है |


अमरजीत कौर AITUC की महासचिव साक्ष्यतापूर्वक कहती है - " हमे आलस के आरोपों पर दयँ नहीं देना चाइए, और कि आप तगड़ी वेतन पाते है बगैर काम किये | हमने काम करने से कब इंकार किया ?

सरकार पूरा प्रणालितंत्र सुधरे - हम सब उनके साथ है पर वह तोह सब थप करने में तुली है |"


प्रदर्शनकारी


अनीता का यह मानना है कि इन बैंको का लम्बा इतहास है - हिंदुस्तान से भी पहले का |

"देना बैंक 1938 में स्थापित हुआ था , इसका लम्बा इतहास देश से जुड़ा हुआ है , इसको एक आघात में मिटाना ठीक नहीं है , इसका अस्तित्व और पहचान भी ध्यान में रखनी चाइए |"



');