Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rinki Pandey

| पोस्ट किया | entertainment


देवानंद ने एक्ट्रेस सुरैया को प्रपोज किया था, लेकिन सुरैया से नहीं हो पाई शादी, जानिए क्या वजह थी

1
0



इस अभिनेता की स्टाइल के फैंस दीवने थे। अपने समय के मशहूर एक्टर देवानंद को दर्शक खूब पसंद करते थे। फिल्म इंडस्ट्रीज में लम्बे समय तक एक्टिव भी रहे और लगतार फिल्म बनाते रहे है। नई पीढ़ी के दर्शक भी उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं। आज हम आपको देवानंद के जीवन के प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं। देवानंद ने एक्ट्रेस सुरैया को प्रपोज किया था, लेकिन सुरैया से नहीं हो पाई शादी, जानिए क्या वजह थी

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में देवानंद का नाम बड़ी श्रद्धा से लिया जाता है। उनकी अलग अंदाज की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा है। फिल्म इंडस्ट्रीज में उनसे जुड़े हुए किस्से उस समय फिल्मी मैगजीन की शान होती थी। देव साहब की लुकिंग स्टाइल और हेयर कट के उनके अंदाज पर उस समय की फीमेल फैंस फिदा थीं। उनकी एक्टिंग स्टाइल और डायलॉग डिलीवरी कायल है। उनका लंबा और शानदार फिल्मी कैरियर कई ऐसे किस्से हैं, ऐसा वाकया है जब उन्होंने समय की कामयाब , ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सुरैया को प्रपोज कर दिया था लेकिन उनका प्यार शादी के बंधन में नहीं बन पाया, आइए जाने क्या कारण था-

देवानंद ने  एक्ट्रेस सुरैया  को प्रपोज किया था, लेकिन सुरैया से नहीं हो पाई  शादी, जानिए क्या वजह थी suraiya के लिए इमेज परिणाम

देवानंद ने फेमस एक्ट्रेस सुरैया की बचाई जान

देवानंद साहब कैरियर के अपने शुरुआती दौर में थे। 1948 में विद्या नाम की फिल्म की शूटिंग हो रही थी। फिल्म में उनकी हीरोइन उस जमाने की मशहूर एक्ट्रेस सुरैया थी। जो बहुत खूबसूरत और कामयाब एक्ट्रेस थी। 'विद्या' फिल्म की शूटिंग के दौरान नाव पर देवानंद और सुरैया पर एक गाना फिल्माया जा रहा था। गाने के बोल थे -'किनारे-किनारे चले जाएंगे', जो उस जमाने का सबसे हिट गाना था। अचानक शूटिंग के दौरान नाव डगमगाने लगी और सुरैया नदी में गिर गई। बिना समय गंवाए देव साहब पानी में कूदकर हीरो की तरह सुरैया को बचा लिया।

देवानंद साहब ने शूटिंग के दौरान किया था प्रपोज


उसी समय देवानंद सुरैया से शादी करने का फैसला लिया। देव साहब फिल्म के सेट पर 3 हजार रुपए की रिंग पहनाकर सुरैया को प्रपोज किया। पर जब यह बात सुरैया की नानी को मालूम हुआ तो वह इस शादी के खिलाफ हो गई। ऐसे हालात बने की सुरैया और देवानंद के रास्ते अलग-अलग हो गए। कहा जाता है कि एक्ट्रेस सुरैया ने इसलिए किसी से शादी नहीं की क्योंकि देवानंद को वे प्यार करती थीं। बॉक्स ऑफिस पर विद्या फिल्म हिट हो गई थी। इसी फिल्म के पैसे से देवानंद साहब ने हिलमैन मिक्स नाम की पहली शानदार कार खरीदी थी।
इसके बाद एवरग्रीन हीरो देवानंद ने एक के बाद एक हिट फिल्में दी। इसी दौरान फिल्म इंडस्ट्रीज के दिग्गज डायरेक्टर गुरु दत्त की पहली फिल्म 'बाजी' शुरू हुई। इसमें देवानंद और एक्ट्रेस कल्पना कार्तिक ने काम किया। इनकी जोड़ी ने फिल्म इंडस्ट्रीज में धूम मचा दिया। देवानंद और कल्पना कार्तिक की जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर पसंद किया जाने लगा। 'आंधियां, ‘टैक्सी ड्राइवर’, नौ दो ग्यारह' जैसी सुपर हिट फिल्म से देव आनंद और कल्पना कार्तिक फिल्म इंडस्ट्रीज में कामयाब जोड़ी बन गई। इनकी एक्टिंग को फैंस ने खूब पसंद किया। आपको बता दें कि देवानंद और कल्पना कार्तिक के बीच टैक्सी ड्राइवर फिल्म की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था। इस फिल्म के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गएं। देवानदं बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार कहे जाते हैं। उस जामाने में उनकी फीमेल फैंस की दीवानगी देखते बनती थी। उनकी एक झलक पाने के लिए वे बॉलकनी से कूद पड़ती थी।

देवानंद की फोटो के लिए इमेज परिणाम

');