Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Komal Verma

Media specialist | पोस्ट किया |


खुद को कैसे तैयार करें

0
0



एक महिला के जीवन में भले ही कितनी भी परेशानी हो लेकिन जब बात कही अचानक बाहर जाने की आती है तो वह चाहती है की वह सबसे अलग और सबसे सुन्दर दिखें जिससे वह किसी भी पार्टी फंक्शन में औरों से अलग स्टैंड कर पाएं | अगर आपके पास भी अचानक ऐसा कोई मौका आ जाता है की आपको बाहर जाना पड़ें तो आपको कुछ सिंपल और साधारण से टिप्स को समझना जरुरी है की आप ऐसे में क्या करें |

 खुद को कैसे तैयार करें courtesy-South India Fashion



- कभी भी तैयार होने से पहले आप इस बात को अच्छे से समझ लें की आपको जाना कहंन है घर के किसी पार्टी फंक्शन में या फिर नाईट पार्टी में या फिर बच्चों के साथ, जगह के बारें में पता करना इसलिए जरुरी है ताकि आप उस ओकेज़न के अनुसार कपड़ों का चुनाव करें |



कपड़ें चुनते वक़्त इन बातों का ध्यान में रखें



- अगर आप किसी फैमिली फंक्शन में जा रही है तो आप बिना समय बर्बाद किये और बिना झिझकें आप साडी पेहेन लें और हैवी बन स्टाइल में जुड़ा कर लें इससे आपका समय भी बचेगा और आपको क्या पहनना है इस बात को सोचने में ज्यादा वक़्त बर्बाद नहीं करना पड़ेगा |


- अगर आप किसी नाईट पार्टी वगैरा या फिर किसी पार्टी में जा रहे है तो आप ब्लैक कलर की ड्रेस का चुनाव बना किसी सोचें समझें कर सकते है | क्योंकि ब्लैक कलर की ख़ास बात है की यह आपको स्लिम ट्रिम दिखने में भी मदद करता है और ब्लैक कलर में कोई भी खूबसूरत लग सकता है |



जैसे ही कपड़ो की बात खत्म और सुझाव खत्म होता है हमारा दिमाग सीधा हमारे चेहरे के मेकअप पर जाता है, ऐसे में आप फिर से बहुत परेशान हो जाती है और सोच में पड़ जाती है की अगर पहले से पता होता तो चहेरे की रंगत को सुधार लेते लेकिन ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत बिलकुल नहीं है और आप इन आसान से उपायों को अपना कर अपना समय भी बचा सकते हो और साथ ही साथ चहरे की रंगत को भी निखार सकते हो |


- अगर आपको अचनाक कही बाहर जाना पड़ जाएँ तो आप एक काम करें आप चेहरे को आइस ट्रीटमेंट दें -

आइस ट्रीटमेंट देने के लिए सबसे पहले आप अपने चेहरे को फेस वाश कर के अच्छे से धो लें उसके बाद आप चेहरे पर हल्का सा एलोवेरा जेल लगा कर करीब दो से चार मिनट मसाज कर लें और उसके बाद एक सूती कपडे में पांच से साथ आइस क्यूब लपेट लें और चेहरे पर सर्कुलेशन मोशन में रगड़ें |


- यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आधे घंटे में ही आपको अपने चेहरे पर ग्लो नज़र आने लगेगा |


चेहरे की रंगत के बाद बात आती है सही तरीके के मेकअप की -


- इसके लिए आपको ज्यादा हैरान और परेशान होने की जरुरत नहीं है आपको सिंपल आइस ट्रीटमेंट के बाद चेहरे को पोछना है और एक हल्का सा मॉइस्चर लगाना है, मॉइस्चर लगाने के बाद आप अपने चेहरे पर कोई बेस क्रीम जिसमें फाउंडेशन मिक्स हो अप्लाई करें |


- उसके बाद आप अपनी आँखों की तरफ बढ़ें और आँखों के मेकअप के लिए आप स्मोकी आई का इस्तेमाल करें स्मोकी ऑय का सबसे बड़ा फायदा यही है के आप चाहें इंडियन ड्रेस पहने या फिर इंडियन आप इसे किसी भी तरह के कपड़ों पर आसानी से अप्लाई कर सकते है |


- ऑय मेकअप होने के बाद आपको सिर्फ रेड,पिंक , या लाइट ब्राउन कलर की मैट लिपस्टक अप्लाई करें, यह आपके मेकअप को कम्पलीट लुक देगा |


मेकअप के बाद बात आती है आपके ओवर आल लुक की जिसमें आपकी एक्सेसरीज से ले कर आपका बैग और आपने हेयर स्टाइल कैसे किया है इस बात का ध्यान रखना बहुत जरुरी है |



');