Reliance DTH सुविधा कब से शुरू है,और कितने में मिलेगा कनेक्शन ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Amayra Badoni

Student (Delhi University) | पोस्ट किया |


Reliance DTH सुविधा कब से शुरू है,और कितने में मिलेगा कनेक्शन ?


0
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


रिलायंस का एक और धमाका । जहां रिलायंस ग्रुप में बड़े भाई मुकेश ने जिओ मोबाइल सर्विस के चलते भारत में मोबाइल इंटरनेट क्रांति लाने का काम किया है वहीं छोटे भाई अनिल ने भी भारत में डिजिटल क्रांति लाने का प्रयास किया है । रिलायंस DTH प्रयास है प्रधान मंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया प्लान में सहयोग करने का । रिलायंस DTH लॉन्च हो गया है और प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है । यह 1 मार्च 2018 से शुरू हुई है और जल्द इसे इंस्टॉल करना भी शुरू कर दिया है कंपनी ने ।


Reliance DTH डिजिटल टीवी के पैक और प्लान बहुत सस्ते हैं । दूसरे डिजिटल टीवी जैसे डिश टीवी, टाटा स्काई आदि से इसके प्लान बहुत सस्ते हैं । यही नही 1900 रुपए वापस भी देगा रिलायंस लॉयल्टी बोनस के रूप में ।

499 रुपये की प्री बुकिंग कराने पर सब्सक्राइबर को 1500 रुपये देने होंगे इंस्टॉलेशन के वक्त और 250 रुपये इंस्टॉलेशन चार्जेज । ऐसा करने पर कुल 1999 + 250 रुपये देने होंगे और इसमें से 1900 रुपये लॉयल्टी बोनस के रूप में वापस मिलेंगे । इस तरह सिर्फ 250 रुपये में आप रिलायंस DTH लगवा सकते हैं ।

Letsdiskuss


0
0

');