Teacher | पोस्ट किया |
तैमूर अली खान भले ही उम्र में छोटे हो लेकिन वह जहाँ जातें है लाइमलाइट बटोर ही लाते है यही वजह है की सैफ अली खान और करीना कपूर खान की नन्ही से जान उंनका बीटा तैमूर सुर्ख़ियों में छाया रहता है कभी अपने स्टाइल की वजह से तो कभी अपनी बहन इनाया के साथ मस्ती करने की वजह से | जी हाँ आपको बताए दें कि इनाया कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी है और तैमूर की कजिन भी |
0 टिप्पणी