निकोला टेस्ला के बारे में कुछ अविश्वसनीय तथ्य क्या हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Blogger | पोस्ट किया |


निकोला टेस्ला के बारे में कुछ अविश्वसनीय तथ्य क्या हैं?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


विज्ञान की दुनिया में कई ऐसे लोग है जिन्हे प्रतिभा होने के बावजूद वो सम्मान नहीं मिला जिनके वो हकदार थे। ऐसा ही एक नाम है निकोला टेस्ला का। टेस्ला ना सिर्फ एक अच्छे वैज्ञानिक थे पर एक बहुत ही अच्छे इंसान भी थे।

Letsdiskuss सौजन्य: बिलिंगुअल


अपने वैज्ञानिक आविष्कारों की मदद से जाने जाना वाला यह इंसान आठ भाषा पर प्रभुत्व रखता था। AC करंट में माननेवाले इस वैज्ञानिक ने कभी शादी इसलिए नहीं की थी क्यूंकि काफी महिलाए उन्हें पसंद करती थी। अपने आविष्कारों के पेटेंट का फैराडे ने इस्तेमाल किया है वो जानते हुए भी टेस्ला खामोश रहकर अपना काम कर रहे थे।

उन्हें AC करेंट में ज्यादा यकीन था और उन्होंने भूकंप लानेवाली एवं बिना तार के बिजली का ट्रांस्मिशन करने के रास्ते भी खोजे थे। वो न सिर्फ neon लैंप के शोधक थे पर इस के अलावा हाइड्रोलिक और अन्य सिद्धांतो की मदद से बिजली का उत्पादन भी उन्ही की देन थी। टेस्ला को कबूतर काफी पसंद थे और वो रोज उनको दाना डालने भी जाते थे। आख़िरी दिनों में उन्होंने कुछ रोचक खोज की थी पर वो उनका खुलासा करे इससे पहले ही उनका निधन हो गया था।



1
0

Blogger | पोस्ट किया


टेस्ला कहते थे कि अपनी बुध्दि के अत्यधिक प्रयोग की वजह से उनकी आंखों का रंग गहरे भूरे से हल्का नीला हो गया था।


0
0

');