R

| Posted on June 10, 2019 | Health-beauty

राजमा खाने के क्या फायदे है?

7 Answers
2,252 views

@trrishnabhattacharya6847 | Posted on June 10, 2019

अगर किसी से वेग खाने की बात की जाए तो अक्सर लोग राजमाँ चावल का नाम सबसे पहले लेते है, लेकिन इस बात को भी जानना बहुत जरुरी है के राजमा हमारे लिए क्यों जरुरी है | राजमा में ढेर सारे पोषक तत्व होते हैं इसलिए इसे खाने से शरीर को ऊर्जा मिलती है। राजमा में कैलोरी की मात्रा संतुलित होती है इसलिए ये हर उम्र के लोगों के लिये फायदेमंद है और इसे खाने से वजन भी नहीं बढ़ता है।

 
राजमा खाने के फायदें -
 
 
- प्रोटीन -
राजमा को प्रोटीन का भंडार कहा जाता है, राजमा में ढेर सारे प्रोटीन्स होते हैं जो हमें स्वस्थ को लाभ पहुंचाते हैं। एक कप उबले हुए राजमा में लगभग 15 ग्राम प्रोटीन होता है। अगर आप शाकाहारी हैं तो आपको राजमा से वो प्रोटीन्स भी मिलते हैं जो आमतौर पर मांसाहार से ही मिलते हैं। राजमा में फेजोलिन नाम का प्रोटीन पाया जाता है जो हमारे शरीर को एलर्जी से बचता है।
 
 
 
 
 
- फाइबर -
राजमा में फाइबर की मात्रा भी भरपूर होती है इसलिए इसे खाने से वजन कंट्रोल में रहता है और पाचन ठीक रहता है। फाइबर की वजह से राजमा आंतों की अंदर से सफाई कर देता है और इससे लिवर की परेशानियों के साथ - साथ कोलन कैंसर की समस्यां भी घटती है |
 
 
 
- ढेर सारे विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर -
राजमा में आपको कई तरह के विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते है इसलिए इसे खाना सबके लिए फायदेमंद है। राजमा में आयरन, कॉपर, मैग्नीज, पोटैशियम, मॉलिब्डिनम और फॉलेट पाया जाता है। जो शरीर को कई तरह के पोषक तत्व प्रदान करता है |

 

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on January 27, 2022

 

राजमा खाने के बहुत से फायदे होते है :-

 

•राजमा मे कैल्शियम और मैग्नेशियम भरपूर मात्रा मे पाया जाता है, जिन व्यक्तियो के बॉडी मे कैल्शियम कमी हो जाती है उनको राजमा की सब्जी बनाकर खाने से कैल्शियम कमी पूरी हो जाती है।

 

•राजमा खाने से कॉलेस्टॉल का लेवल कम होता है, जिससे ब्लड का संचार सही से हो पाता है और अटैक आने की संभवना कम हो जाती है।

 

•राजमा मे फाइबर भरपूर मात्रा मे पाया जाता है, जिन व्यक्तियो को कब्ज की समस्या होने पर राजमा का सेवन करने से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है।

 

Letsdiskuss

0 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on September 17, 2023

राजमा खाने के कई सारे फायदे होते हैं

राजमा में फाइबर की मात्रा भी भरपूर होती है इसलिए इसे खाने से वजन कंट्रोल मैं रहता है और पाचन ठीक रहता है फाइबर की वजह से राजमा आंतो अंदर के सफाई कर देता है और इसे लीवर की परेशानियां के साथ-साथ कॉलन कैंसर की समस्या भी घटती है।

राजमा खाने से कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है जिससे ब्लू का संचार सही से हो पता है और अटैक आने की संभावना कम हो जाती है।

हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम की आवश्यकता होती है राजमा में कैल्शियम व मैग्नीशियम जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हड्डियों को मजबूत करने में काफी मदद करते हैं।

राजमा के गुण मधुमेह को ठीक करने में भी काम आते हैं।राजमा सिर्फ मधुमेह से ही नहीं बचता बल्कि ब्लड शुगर को भी नियंत्रित करता है। राजमा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो मधुमेह को नियंत्रित करता है राजमा में अघोलनशील फाइबर कोलेस्ट्रॉल को काम करता है।Letsdiskuss

 

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 19, 2023

दोस्तों अपने राजमा तो सुना ही होगा और राजमा की सब्जी भी खाई होगी आज इस पोस्ट में हम आपको राजमा खाने के फायदे बताएंगे राजमा एक प्रकार की सूखी फलियां होती है जिसमे फाइबर के तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं राजमा खाने से हमारे शरीर के स्वास्थ्य बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं।
राजमा में लो ग्लोइसेमिक इंडेक्स होता है इसको खाने से कुछ समय बाद ब्लू में ग्लूकोज बने का लेवल नहीं बढ़ता है।

राजमा कैंसर को रोकने में मदद करता है यदि आप नियमित रूप से राजमा का सेवन करते हैं तो इससे आपको किसी प्रकार के कैंसर का खतरा नहीं होगा। राजमा हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए भी मददगार होता है विटामिन में b1 होता है जो याददाश्त को बढ़ाने का काम करता है। राजमा में ढेर सारे विटामिन और मिनरल्स भी पाए जाते हैं जो हमारी हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 19, 2023

आज हम आपको राजमा के खाने के फायदों के बारे मे बताएयंगे की इसके सेवन से हमें कौन कौन से फायदे मिलते है। हमारे भारत देश मे राजमा खाने वाले लोगो की कमी नहीं है, राजमा कई प्रकार के पाये जाते है तो चलिये हम आपको बताते है की आप कौन से राजमे का सेवन कर सकते है,अधिकतर लोग खाने के लिए राजमे के बीज का प्रयोग करते है क्यूंकि इसमें कई सारे पोषक तत्व पाये जाते है जैसे की इसमें, कल्शियम, फसफोरस, विटामिन c, फाइबर आदि पोषक तत्व पाये जाते है। जो हमारे लिए काफी जरूरी होते हैं। राजमे में फाइबर की मात्रा अधिक पाई जाती है इसलिए इसके सेवन से वजन कंट्रोल में रहता है, इसके अलावा राजमे मैं कैल्शियम की मात्रा अधिक पाई जाती है जो हड्डियों को मजबूत करने में हमारी मदद करता है।

0 Comments
A

@anuragpatel6820 | Posted on September 23, 2023

राजमा का सेवन करने से कई सारे फायदे होते हैं जिनका आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं

राजमा के गुरु भजन घटाने में सहायक माने जाते हैं राजमा में फाइबर पर्याप्त मात्रा में होता है फाइबर भजन को नियंत्रित रखने का काम करता है रिपोर्ट के अनुसार फाइबर युक्त खाद पदार्थ शरीर में अतिरिक्त कैलोरी बढ़ाएं बिना पेट को भरने का काम करते हैं इसके साथ ही इसमें रेजिस्टेंट स्टार्च होता है जो मोटापे से निजात पाने में आपकी मदद कर सकता है।

राजमा के फायदे हृदय रोग में भी देखे जा सकते हैं राजमा एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को काम करता है इसमें मौजूद मैग्नीशियम रक्तचाप को स्थिर रखता है राजमा के लाभ से हृदय रोग को कम किया जा सकता है।

राजमा में ढेर सारी विटामिन और मिनरल्स भी पाए जाते हैं जो हमारी हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।Letsdiskuss

 

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on October 26, 2023

कई लोग राजमा की सब्जी और चावल खाना पसंद करते हैं। राजमा के सेवन से शरीर मे कई सारे फायदे मिलते हैं, क्योंकि राजमा मे आयरन,फाइबर, कैल्शियम, प्रोटीन,कार्बोहाइड्रेट,और अन्य कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होता हैं। राजमा खाने से कई सारी बीमारियों से बच सकते हैं। चलिए आपको बताते है राजमा खाने के कई सारे फायदे होते है -

•जिन लोगो को ब्लड प्रेशर की समस्या होती है, उन्हें रोजाना राजमा की सब्जी खाना चाहिए। राजमा की सब्जी खाने से ब्लड प्रेशर काफ़ी हद तक नियंत्रित हो जाता है।

•इसके अलावा जिन लोगो के शरीर मे खून की कमी होती है,उन्हें राजमा का सेवन करना चाहिए क्योंकि राजमा मे आयरन पाया जाता है।राजमा का रोजाना सेवन करने से बॉडी मे आयरन कमी पूरी होने पर आपने आप बॉडी मे खून बनने लगता है।

0 Comments
राजमा खाने के क्या फायदे है? - LetsDiskuss