वो हाउस वाइफ है इसका क्या अर्थ है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया |


वो हाउस वाइफ है इसका क्या अर्थ है ?


0
0




Content writer | पोस्ट किया


कहने और सुनने में यह एक साधारण सा शब्द लगता है कि वह एक हॉउस वाइफ है लेकिन कभी इस बात को किसी नए एंगल से सोचने की कोशिश कि है, जी हाँ मैं जानती हूँ बहुत सारे लोगों को अभी यह बात पढ़ने में और समझने में बहुत अजीब लग रही होगी की की वह एक हाउस वाइफ है इस बात को अलग से कैसे सोचा जा सकता है |

 

Letsdiskusscourtesy-view7media

 

वाइफ स्वैपिंग (पत्नी की अदला बदली) क्या है? क्या ये भारत में भी प्रचलन में है?

 

अगर मैं आपको साधारण से शब्दों में अपनी बात समझने की कोशिश करू तो साधारणता मन यह कहने की कोशिश कर रही हूँ की जब एक महिला कभी कही बाहर जाती है या फिर घर के सभी कामों का बोझ कंधें पर उठा कर चलती है तो उसे ऐसे ईर्ष्या नजरों से कैसे देखा जाता है की वह मात्र एक हाउस वाइफ या ग्रहणी है |  

 

 

courtesy-sheroes

 
 
जब भी कोई ग्रहणी एक घर और परिवार की ज़िम्मेदारियों को निभाती है और उसे समेट कर चलती है तो वह अपने बारें में कभी किसी क्षण नहीं सोचती है बल्कि उसकी मानसिक और शारीरिक गतिविधियां केवल उन लोगो के लिए होती है जो उससे जुड़ें होते है उदाहरण के तौर पर उसका परिवार, उसके बच्चें आदि |
 
 
courtesy-istock
 
 
सोचने वाली बात तो यह है कि जो लोग घर से बाहर दफ्तर जाते है उन्हें भी हफ्ते में एक दिन का अवकाश प्रदान होता है लेकिन जो ग्रहणियां घर की ज़िम्मेदारियाँ ले कर चलती है जिन्हें हाउस वाइफ का दर्जा दिया गया है, वह हफ्ते के एक दिन भी अवकाश नहीं लेती और निरंतर प्रयासों के साथ अपने हाउस वाइफ होने के हर कर्तव्य को पूरा करती है, इसलिए कभी किसी ग्रहणी को साधारण से शब्दों में सजोना की वह मात्र एक हाउसवाइफ है इस बात का कोई अर्थ नहीं है, और जो लोग यह सोचते है की ग्रहणी सिर्फ एक हाउस वाइफ है उनके लिए तो मेरे मन में केवल एक ही सवाल आता है की ऐसा कौन सा काम है जो एक हाउसवाइफ नहीं कर सकती है ? 

 


0
0

| पोस्ट किया


हम आपको हाउस वाइफ है का मतलब बताएंगे कि क्या होता है। हाउसवाइफ का मतलब होता है ग्रहणी यानी कि  जो औरत घर का कामकाज करती है खाना बनाती है, उसे हम हाउसवाइफ कहते हैं। वह अपने बच्चों से लेकर पति का पूरा ख्याल रखती है बच्चों के लिए टिफिन पैक करती है और पति के लिए टिफिन पैक करती है दिन भर घर का पूरा काम करती रहती है उसे ही हम ग्रहणी कहते हैं। छोटू से लेकर बड़ों तक का पूरा ख्याल रखती है उसके पसंद नापसंद का ख्याल रखती है ऐसी होती है एक हाउसवाइफ।Letsdiskuss


0
0

Picture of the author