Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया |
कहने और सुनने में यह एक साधारण सा शब्द लगता है कि वह एक हॉउस वाइफ है लेकिन कभी इस बात को किसी नए एंगल से सोचने की कोशिश कि है, जी हाँ मैं जानती हूँ बहुत सारे लोगों को अभी यह बात पढ़ने में और समझने में बहुत अजीब लग रही होगी की की वह एक हाउस वाइफ है इस बात को अलग से कैसे सोचा जा सकता है |
courtesy-view7media
वाइफ स्वैपिंग (पत्नी की अदला बदली) क्या है? क्या ये भारत में भी प्रचलन में है?
अगर मैं आपको साधारण से शब्दों में अपनी बात समझने की कोशिश करू तो साधारणता मन यह कहने की कोशिश कर रही हूँ की जब एक महिला कभी कही बाहर जाती है या फिर घर के सभी कामों का बोझ कंधें पर उठा कर चलती है तो उसे ऐसे ईर्ष्या नजरों से कैसे देखा जाता है की वह मात्र एक हाउस वाइफ या ग्रहणी है |
courtesy-sheroes
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
हम आपको हाउस वाइफ है का मतलब बताएंगे कि क्या होता है। हाउसवाइफ का मतलब होता है ग्रहणी यानी कि जो औरत घर का कामकाज करती है खाना बनाती है, उसे हम हाउसवाइफ कहते हैं। वह अपने बच्चों से लेकर पति का पूरा ख्याल रखती है बच्चों के लिए टिफिन पैक करती है और पति के लिए टिफिन पैक करती है दिन भर घर का पूरा काम करती रहती है उसे ही हम ग्रहणी कहते हैं। छोटू से लेकर बड़ों तक का पूरा ख्याल रखती है उसके पसंद नापसंद का ख्याल रखती है ऐसी होती है एक हाउसवाइफ।
0 टिप्पणी