Science & Technology

HTML की फुल फॉर्म क्या है ?

A

Anushka

| Updated on March 4, 2024 | science-and-technology

HTML की फुल फॉर्म क्या है ?

1 Answers
316 views
A

@aanyasingh3213 | Posted on March 3, 2024

HTML का फुल फॉर्म क्या है चलिए हम आपको बताते हैं:-

 

HTML का फुल फॉर्म हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज होता है। यह एक प्रकार का लैंग्वेज है जो की कोडेड रूप में मौजूद किया जाता है। एचटीएमएल के इस लैंग्वेज को मार्कअप लैंग्वेज कहा जाता है। मैं आपको बता दूं कि मार्कअप लैंग्वेज का उपयोग वेब डॉक्यूमेंट को बनाने में किया जाता है और उन्हें डेवलप करने के लिए किया जाता है। मैं आपको बता दूं कि एचटीएमएल को को वेबसाइट का आधार माना जाता है। और वह पेज को वेबसाइट का आधार भी कहा जाता है।

एचटीएमएल वेब ब्राउज़र में प्रदर्शित होने के लिए डिजाइन किए गए डॉक्यूमेंट के लिए यह मानक मार्क कप भाषा है। इसे कैस्केडिंग स्टाइल शीट्स और जावास्क्रिप्ट जैसी स्क्रिप्ट भाषण जैसी टेक्नोलॉजी द्वारा सहायता प्रदान की जा सकती है।

 

 बताया जाता है कि एचटीएमएल का प्रयोग वेब पेज को डिजाइन करने के लिए किया जाता है। और इसका प्रयोग करना काफी आसान होता है। जो टेक्स्ट का स्टाइल देने में इमेज,वीडियो इत्यादि को वेब पेज पर लगाने के लिए प्रयोग किया जाता है। एचटीएमएल की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए हमको किसी विशेष सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि आपके कंप्यूटर में ही पहले से मौजूद नोटपैड सभी कामों का निपटारा कर देते हैं।यदि आप एचटीएमएल सीखना चाहते हैं तो इससे पहले आपको नोटपैड को ओपन करना होगा और फिर एचटीएमएल टैग को टाइप करना होगा जो कि कुछ इस तरह से दिखाई देगा जो यहां पर मैं आपको बताने वाली हूं।

<html>

<head>

 यहां पर मैंने आपको जो भाषा बताई है यह एचटीएमएल की भाषा है जो की देखने में आपको कठिन लग रही होगी लेकिन यकीन मानिए अगर आप इसमें रुचि लेते हैं तो यह भाषा काफी मजेदार साबित होती है।

 

 

 

Loading image...

 

0 Comments