वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए जानी मानी चैनल नेटफ्लिक्स आज कल विवादों से घिरी हुई है। मामला है उस की एक वेब सीरीज लैला का। यह एक सीरियल है जो की दीपा मेहता के निर्देशन में बनी है और इस में 2047 कैसा होगा यह दर्शाया गया है। इस सीरियल पर आरोप है की यह हिन्दुओ को कट्टर और असामाजिक दिखा रही है और महिलाओ के साथ जानवरो जैसा बर्ताव करते है ऐसा दिखाने की कोशिश की गई है।
Loading image... सौजन्य: आज तक
जाहिर सी बात है की हिन्दू सहिष्णु है और इसी लिए कोई भी उनके खिलाफ कुछ भी बोल सकता है या उनके धर्म और श्रद्धा के साथ खिलवाड़ कर सकता है।
यह बात बिलकुल सच है की लैला सीरियल में भी ऐसा ही कुछ दिखाया गया है जिस से हर हिन्दू को नाराजगी हो। पर यह बात इतनी तुल नहीं पकड़ रही क्यूंकि हिन्दू अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर है।
यह सीरियल सही में हिन्दू विरोधी है और इसे या तो नेटफ्लिक्स को बंध कर देना चाहिए या फिर हिन्दुओ को नेटफ्लिक्स देखना छोड़ देना चाहिए। वैसे इसकी काफी शिकायत नेटफ्लिक्स और सरकार को भी विविध संगठनो की और से की गई है जिसका कुछ परिणाम आनेवाले दिनों में देखनेको जरूर मिलेगा।