Advertisement

Advertisement banner
Educationक्या नाम है बाबर द्वारा लिखी आत्मकथा का ...
P

| Updated on September 4, 2021 | education

क्या नाम है बाबर द्वारा लिखी आत्मकथा का ?

1 Answers
A

@arjunkumar7099 | Posted on September 4, 2021

बाबर द्वारा लिखी गई आत्मकथा का नाम तुजुक ए बाबरी या बाबरनामा है। बाबर का वास्तविक नाम जहीरूद्दीन मुहम्मद बाबर था। बाबर का जन्म 14 फरवरी 1483 में हुआ था। बाबर के पिता उमर शेख मिर्जा थे। 1494 में इसके पिता की मृत्यु हो जाने के कारण बाबर मात्र 12 वर्ष की आयु में शासक बन गया। 21 अप्रैल 1526 को बाबर द्वारा पानीपत के प्रथम युद्ध में इब्राहिम लोदी को हरा दिया गया। इस युद्ध के बाद बाबर ने दिल्ली में मुगल वंश की नींव रखी और वह शासक बनकर लगा।

Letsdiskuss

0 Comments