मारखोर पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु है, मरखोर बकरे की तरह दिखाई देता है। पाकिस्तान के सरकार द्वारा मारखोर कों राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया है,मारखोर पाकिस्तान मे अधिक संख्या मे देखने कों मिलेंगे यहाँ लोगो मारखोर कों पालते है और मारखोर के सीगो और बालो का बहुत उपयोग है,मारखोर आपस मे लड़ाई करते है और उनकी सींग टूट जाती है तो वहां के लोगो सीगो कों बाजार मे ले जाकर बेच देते है जिससे उनको पैसे मिल जाते है और मारखोर के सींगो से बहुत सी दवाईया बनायीं जाती है।



