विश्व कप 2021 के लिए भारतीय महिला टीम की क्या योजना है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Vikas joshi

Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया | खेल


विश्व कप 2021 के लिए भारतीय महिला टीम की क्या योजना है ?


1
0




(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया


भारतीय महिला टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड में हुए वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से सभी सीरीज में जीत हासिल की है, जिसका सारा श्रेय टीम की कप्तान मिताली राज को जाता है |आपको बता दें की भारतीय महिला टीम की यह जीत बहुत सरहानीय और उम्दा थी | भारतीय महिला टीम की इस जीत ने पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा कर दो गुना कर दिया है, और आगे होने वाले सभी मैचों के लिए प्रोत्साहना भी दी है |


Letsdiskuss (courtesy-firstpost)


अपनी शानदार जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए मितली राज ने बताया की अब पूरी टीम का लक्ष्य केवल आईसीसी तालिका में शीर्ष चार में रहकर 2021 विश्व कप के क्वालीफ़ायर में खेलने से बचने पर है। आपको बता दें की इस वक़्त भारतीय टीम की रैंकिंग तीसरे नंबर पर है | भारत 22 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में खेलेगा और अगले महिला विश्व कप में मेजबान न्यूजीलैंड के अलावा टॉप चार टीमें विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी, जिसका आयोजन दो वर्ष के बाद यानी 2021 में किया जाएगा।



इतना ही नहीं बल्कि आपको बता दें की न्यूजीलैंड के अलावा शीर्ष चार टीमें विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी, जिसका आयोजन दो साल बाद होगा, और न्यूजीलैंड की कप्तान ऐमी सेटरथवेट ने कहा कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ हार से सबक सीखा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद अब भरतीय महिला टीम ने खुद को आने वाले सभी मैचों के लिए मज़बूत कर लिया है, और दावा किया है की आने वाले मैचों में भी जीत हासिल होगी |


1
0

Blogger | पोस्ट किया


2021 विश्व कप भी खेलेंगी मिताली राज


0
0

');