होली पर बॉलीवुड में कौन से लोकप्रिय गीत बनें है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aayushi Sharma

Content Coordinator | पोस्ट किया |


होली पर बॉलीवुड में कौन से लोकप्रिय गीत बनें है ?


0
0




Content writer | पोस्ट किया


होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें सभी लोग अपनी आपसी रंजिशें भुला कर एक दूसरे को रंग लगाते है और इस त्यौहार का लुफ्त उठाते है | पूरे साल हम होली के त्यौहार की plannings में लगें रहते है की कब कैसे और कहाँ होली मनाएं | होली को घर में मनाएं या फिर दोस्तों के साथ बाहर कही बाहर चलेंजायें |


Letsdiskuss

(courtesy-industravel)

लेकिन होली के त्यौहार की ख़ास बात यह है की बॉलीवुड गानों के बिना होली बिलकुल अधूरी लगती है और अगर एक बार बॉलीवुड में होली के गानों की प्लेलिस्ट बज जायें तो इससे बढ़िया और क्या हो सकता है , और अगर भांग पी कर बॉलीवुड गानो पर डांस नहीं किया तो क्या किया |

(courtesy-What's Up Life )
बॉलीवुड में आपको होली से जुड़े कई तरह के DJ songs ,और remix videos देखने को मिल जाती है | इसलिए आपकी होली का मज़ा दो गुना करने के लिए आज मैं अपनी होली की playlist आप लोगों के साथ share करने जा रही हूँ |
होली के गीत -


1 - ‘बागबान’ -
इस फिल्म का होली गीत तो सबकी पहली पसंद होती है अपनी होली प्लेलिस्ट में, इस गीत में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और सलमान खान एक साथ होली के माहौल में हसी ठिठोली करते नज़र आ रहे है | इस गीत के बोल है - होली खेले रघुबीरा, इस गीत के बिना होली बिलकुलअधूरी लगतीहै | इस गानें को अल्का यागनिक, सुखविंदर सिंह और उदित नारायण ने मिलकर गाया है | यह उन गानो में से एक जिस पर आप खुल कर थिरक सकते हो |




2- ये जवानी है दीवानी का सांग -बलम पिचकारी-
यह एक ऐसा गाना है जिसमें आपके और आपके दोस्तों के पैर थिरकने से बिलकुल नहीं रुकने वाले है, और अगर बात दोस्तों के साथ होली खेलने की हो तो इस मौके के लिए इससे अच्छा गाना कोई और हो ही नहीं सकता है | दोस्तों वाली होली में ‘ यह गाना इस मौके को सबसे ज्यादा सूट करता है , और फिर यह कहना गलत नहीं होगा की मौका भी है दस्तूर भी है तो होली पर क्यों न थिरके | यंग जनरेशन के मनचाहें गानों में से एक है यह सांग |



3- रंग बरसे -
अगर होली पर गीत बज रहे हो और अमिताभ बच्चन का गाना रंग बरसे न बजे ऐसा हो ही नहीं सकता है | सिलसिला फिल्म का यह मशहूर गाना जिसमें अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, जया बच्चन और रेखा एक साथ दिखे थे अगर इस गानें को होली प्लेलिस्ट में शामिल न किया गया तो यह गाने के साथ अन्याय सा होगा | इस गाने की सबसे ख़ास बात यह है की इस गाने में खुद अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज़ दी है और इस गाने के लिरिक्स को उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने लिखा है |



4- होलिया में उड़े रे गुलाल -
अगर आप कुछ ट्रेडिशनल ढंग से होली मना रहे है और ऐसे गीतों को अपनी लिस्ट में शामिल करना चाहते है तो आपको ईला अरूण का यह गानाजरूर अपनी लिस्ट में रखना चाहिए, यह आपका सेलिब्रेशन को चार गुना कर देगा और आप खुद को झूमने से रोक नहीं पाओगे | यह गाना साल 2019 की होली प्लेलिस्ट में आपको जरूर शामिल करना चाहिए ।





0
0

');