Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


preeti patel

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया |


हल्दी वाला दूध पीने का सही तरीका क्या होता है?


29
0




| पोस्ट किया


अक्सर सर्दियों के मौसम में हल्दी वाले दूध का अधिक सेवन किया जाता है लेकिन कुछ लोग इसे गलत तरीके से बनाकर पीते हैं जिससे इसका लाभ अच्छे से नहीं मिल पाता है तो चलिए आज हम आपको हल्दी वाला दूध बनाने का सही तरीका बताते हैं।

आप जब भी हल्दी वाला दूध बनाए तो इसे सही तरीके से बनाये इसे बनाने के लिए आप दूध को धीमी आंच में रखकर इसमें हल्दी मिलाये ताकि हल्दी के सभी पोषक तत्व दूध में मिल जाए और दूध उबलने के बाद इसे छान लें आप चाहे तो इसमें काली मिर्च भी मिला सकते हैं और फिर इसका सेवन कर सकते है ऐसा करने से आपको इसका पूरा फायदा मिलेगा।Letsdiskuss


14
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


* हल्दी वाला दूध पीने का सही तरीका होता है कि हमें हमेशा दूध को रात में पीना चाहिए ! हमें सबसे पहले दूध में हल्दी डालकर धीमी आंच में पकाना चाहिए, जिसके कारण हल्दी के सारे तत्व दूध में मिल जाए !जब दूध उबल जाए तो इसे छन्नी के सहायता से छान लें । फिर हल्का ठंडा होने के बाद आप दूध को पी ले आप चाहे तो इसमें काली मिर्च भी डाल सकते हैं जो गले के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है । हल्दी वाला दूध पीने से हमारा शरीर मजबूत रहता है और यह हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद होता है !Letsdiskuss


14
0


हल्दी वाला दूध पीने का सही तरीका रात मे सोने से पहले दूध मे एक चम्मच हल्दी, काली मिर्च का पाउडर मिलाकर पीने से रात मे नीद अच्छी आती है।

दूध मे हल्दी, अदरक,गुड़ मिलाकर पीने से ठंड मौसम मे सर्दी जुकाम नहीं होता है।


दूध मे हल्दी, गुड़, सोंठ मिलाकर पीने से इम्युनिटी मजबूत होती है, जिससे कोरोना होने का खतरा नहीं रहता है क्योंकि कोरोना मे इम्युनिटी मजबूत बनाये रखना बहुत जरूरी होता है।

Letsdiskuss


14
0

');