phd student Allahabad university | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
दुनिया का सबसे बड़ा प्यारा नाम अनोखा मां का होता है जिससे मां अपने बेटो के लिए हमेशा अच्छा सोचती है एक मां यही सोचती है कि मेरा बेटा पढ़ लिख कर अपने कैरियर के लिए आगे बढ़े और सब बड़ों एवं छोटे बड़ों का आदर सम्मान करें तथा उनकी बातों का पालन करें तथा उनकी कही गई बातों का मना ना करें उन बातों का पालन जरूर करें और उनकी खुशी का ख्याल रखें और एक माता पिता अपने बेटे से इसके अलावा कुछ भी नहीं चाहती है.।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
भारतीय माता -पिता अपने उन्ही बेटों से खुश रह सकते है जो उनके ख़ुशी का ख्याल रखे। क्योंकि आज कल के बच्चे जैसे ही उम्र के हिसाब से बड़े हो जाते है, वह अपने जीवन के सारे फैसले करना खुद पसंद करते है ऐसे मे उनके माता -पिता उनसे खुश होने के बजाय दुखी हो जाते है। ऐसे मे हर एक बेटे का कर्तव्य है कि वह अपने माता -पिता का आदर, सम्मान करे तथा उनकी बातो का पालन करे और उनके द्वारा लिए गये फैसले का पालन करे इतने मे ही माता -पिता खुश रहते है उनको अपने बेटे से इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए होता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज के समय में ऐसे बहुत ही कम माता-पिता है जो अपने बेटों से खुश रहते हैं क्योंकि आजकल के बच्चे अपने माता-पिता की बात तो बिल्कुल नहीं मानते हैं जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती जाती है वैसे वैसे वह अपनी मनमानी करना शुरू कर देते हैं। जिस वजह से माता-पिता उनके भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं और अंदर ही अंदर दुखी रहे आते हैं। इसलिए मैं उन बच्चों को कहना चाहती हूं कि जिस माता ने तुम्हें 9 महीने अपनी कोख में पाला है यदि तुम उसे दुखी रहोगे तो तुम्हारा जीवन कभी भी सुख में नहीं बीतेगा इसलिए अपनी माता और पिता की आज्ञा का पालन करना सीखो।
आप इसे भी पढ़ सकते हैं :- कुछ माता-पिता अपने बच्चों को इतिहास में कुख्यात पात्रों के नाम क्यों देते हैं, जैसे कि स्टालिन और तैमूर?
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
एक भारतीय माता-पिता अपने आज्ञाकारी पुत्र से खुश रहते हैं जो उनकी बातों को माने और सही रास्ते पर चले। हमारे देश के भारतीय माता-पिता या चाहते हैं कि उनके लड़के पढ़ लिखकर एक अच्छा काम करें और उनका समाज में नाम हो। वह अपने बेटे से हमेशा चाहते हैं कि उनका बेटा बड़ों का और अपने माता-पिता का आदर सम्मान करें। मां बाप को केवल अपने बेटे का समय और प्यार ही चाहिए होता है। जिससे वह हमेशा खुश रहते हैं।
0 टिप्पणी