भारतीय माता -पिता अपने उन्ही बेटों से खुश रह सकते है जो उनके ख़ुशी का ख्याल रखे। क्योंकि आज कल के बच्चे जैसे ही उम्र के हिसाब से बड़े हो जाते है, वह अपने जीवन के सारे फैसले करना खुद पसंद करते है ऐसे मे उनके माता -पिता उनसे खुश होने के बजाय दुखी हो जाते है। ऐसे मे हर एक बेटे का कर्तव्य है कि वह अपने माता -पिता का आदर, सम्मान करे तथा उनकी बातो का पालन करे और उनके द्वारा लिए गये फैसले का पालन करे इतने मे ही माता -पिता खुश रहते है उनको अपने बेटे से इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए होता है।
Loading image...