हर महिला चाहती है, कि उसके चेहरे के साथ-साथ उसके हाथ भी बहुत सुन्दर हों और खूबसूरत लगें | इसके लिए कई महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाकर कई सारी क्रीम का प्रयोग करती हैं, और अपने हाथ को खूबसूरत बनाने में लगी रहती हैं | आप कुछ घरेलु नुस्खे को अपना कर अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं |
- आप रोज रात को सोने से पहले अपने हाथों में दूध की मलाई, नींबू का रस और ग्लिसरीन मिला कर अपने हाथों में मसाज़ करें |
- कच्चे अंडे को तोड़कर उसमें 2 चम्मच बादाम का तेल डालें और साथ ही 2 चम्मच शहद डालकर अपने हाथों में अच्छी तरह लगा लें फिर अपने हाथ को किसी सूती कपड़े से ढक लें | आधे घंटे बाद पानी में सिरका मिलाकर उसको अच्छी तरह धो लें | ऐसा आप हफ्ते में 2 बार करें |
- हाथों के काले पण को दूर करने के लिए आप एक एक चम्मच दूध, पिसा हुआ बादाम , नींबू का रस, ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलकर अपने हाथों में लगाएं, ऐसा आप रोज रात को करें और सुबह अपने हाथ को बेसन और पानी से धो लें |
Loading image... (Courtesy : sahiupchar )
- पानी और सिरका बराबर मात्रा में मिलाकर आप उसमें अपने हाथ को 5 मिनिट के लिए डुबा कर रखें इसके बाद 2 गिलास पानी में एक पूरा नींबू निचोड़ दें और उसमें 5 मिनिट तक हाथ डालकर रखें | फिर अच्छी तरह हाथ साफ़ कर लें |
- एक चम्मच सेंधा नामक लें उसमें 1 चम्मच नींबू रस, आधा चम्मच ऑलिव आयल डालकर उसको अच्छी तरह मिला लें और उसके बाद हाथों में अच्छी तरह मसाज़ करें | इससे आपके हाथों की डेड स्किन निकल जाती है जिससे आपके हाथ मुलायम और खूबसूरत लगते हैं |
Loading image... (Courtesy : m.dailyhunt )
- आप भीगी हुई इमली का गूदा लें उसमें 2 चम्मच नींबू का रस मिलायें और साथ ही 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलकर अपने हाथों में 10 मिनिट तक लगाएं और उसके बाद ठन्डे पानी से हाथ धो लें | ऐसा हफ्ते में तीन बार करें |
- प्रतिदिन रात को सोने से पहले पैट्रोलियम जेली से अपनी हथेलियों की मालिश करें, यह सबसे आसान तरीका है, अपने हाथों को खूबसूरत और मुलायम रखने का |
Loading image... (Courtesy : PunjabKesari )