हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए क्या करें...

M

| Updated on August 1, 2022 | Health-beauty

हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए क्या करें ?

2 Answers
2,810 views

@hinakhana2310 | Posted on March 22, 2019

हर महिला चाहती है, कि उसके चेहरे के साथ-साथ उसके हाथ भी बहुत सुन्दर हों और खूबसूरत लगें | इसके लिए कई महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाकर कई सारी क्रीम का प्रयोग करती हैं, और अपने हाथ को खूबसूरत बनाने में लगी रहती हैं | आप कुछ घरेलु नुस्खे को अपना कर अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं |


- आप रोज रात को सोने से पहले अपने हाथों में दूध की मलाई, नींबू का रस और ग्लिसरीन मिला कर अपने हाथों में मसाज़ करें |

- कच्चे अंडे को तोड़कर उसमें 2 चम्मच बादाम का तेल डालें और साथ ही 2 चम्मच शहद डालकर अपने हाथों में अच्छी तरह लगा लें फिर अपने हाथ को किसी सूती कपड़े से ढक लें | आधे घंटे बाद पानी में सिरका मिलाकर उसको अच्छी तरह धो लें | ऐसा आप हफ्ते में 2 बार करें |

- हाथों के काले पण को दूर करने के लिए आप एक एक चम्मच दूध, पिसा हुआ बादाम , नींबू का रस, ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलकर अपने हाथों में लगाएं, ऐसा आप रोज रात को करें और सुबह अपने हाथ को बेसन और पानी से धो लें |

Loading image... (Courtesy : sahiupchar )

- पानी और सिरका बराबर मात्रा में मिलाकर आप उसमें अपने हाथ को 5 मिनिट के लिए डुबा कर रखें इसके बाद 2 गिलास पानी में एक पूरा नींबू निचोड़ दें और उसमें 5 मिनिट तक हाथ डालकर रखें | फिर अच्छी तरह हाथ साफ़ कर लें |

- एक चम्मच सेंधा नामक लें उसमें 1 चम्मच नींबू रस, आधा चम्मच ऑलिव आयल डालकर उसको अच्छी तरह मिला लें और उसके बाद हाथों में अच्छी तरह मसाज़ करें | इससे आपके हाथों की डेड स्किन निकल जाती है जिससे आपके हाथ मुलायम और खूबसूरत लगते हैं |

Loading image... (Courtesy : m.dailyhunt )

- आप भीगी हुई इमली का गूदा लें उसमें 2 चम्मच नींबू का रस मिलायें और साथ ही 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलकर अपने हाथों में 10 मिनिट तक लगाएं और उसके बाद ठन्डे पानी से हाथ धो लें | ऐसा हफ्ते में तीन बार करें |

- प्रतिदिन रात को सोने से पहले पैट्रोलियम जेली से अपनी हथेलियों की मालिश करें, यह सबसे आसान तरीका है, अपने हाथों को खूबसूरत और मुलायम रखने का |

Loading image... (Courtesy : PunjabKesari )


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on August 1, 2022

लड़कियां हो या महिलाएं हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उनके हाथ उनके चेहरे की तरह सुंदर दिखाई दे। तो चलिए हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए मैं आपको यहां पर कुछ टिप्स बताऊंगी।

यदि आप अपने हाथों को गोरा करना चाहती है तो इसके लिए आपको रात को सोते समय दूध से बनी मलाई नींबू के रस को मिलाकर अपने हाथों में मालिश करना है ऐसा आपको एक हफ्ते लगातार करना है और देखेंगे कि आपके हाथ बिल्कुल गोरे हो जाएंगे।

दूसरा उपाय है आपको आधा चम्मच सेंधा नमक लेना है और एक चम्मच ऑलिव ऑयल लेना है और कुछ बूंदे नींबू के रस निचोड़ कर मिला लेना है अब तीनों को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करना है इस पेस्ट से हाथों में मालिश करना है कुछ देर बाद हाथों को धो लेना है। ऐसा करने से आपके हाथ बिल्कुल गोरे हो जाएंगे।Loading image...

0 Comments
हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए क्या करें ? - letsdiskuss