महत्वपूर्ण बात ये नहीं है कि लड़कियों पर कैसे बाल सूट करते हैं, महत्वपूर्ण ये है कि कैसे बाल किन लड़कियों पर सूट करते हैं | इसका मतलब यह है कि किसी भी लड़की के बाल उसके चेहरे पर सूट करते हैं | आइये आपको बताते हैं कि कैसे चेहरे पर कैसे बाल अच्छे लगेंगे -
मोटा और भरा हुआ चेहरा :-
जिनका चेहरा मोटा और भरा हुआ होता है ऐसे लोगों में कर्ली हेयर अच्छे लगते हैं, ऐसे लोग सीधे और स्ट्रेट बाल न रखें | सीधी मांग के साथ बाल बनायें इससे आपके चेहरे के दोनों तरफ का हिस्सा भरा हुआ दिखाई देगा और आपका चेहरा पतला लगेगा |
अगर आप जुड़ा बनाना चाहते हैं, तो बालों की लटें जरूर निकालें और जुड़े में बालों को सजाने के लिए बीट्स का इस्तेमाल जरूर करें | जुड़ा ज्यादा भारी न बनाएं , इससे चेहरा पतला लगेगा | अगर जुड़े में कोई डिज़ाइन बनाना चाहते हैं, तो उर्मिला जुड़ा नाम से प्रसिद्द एक हेयर स्टाइल है वो करें |
अगर इतना सब कुछ नहीं करना चाहते तो तो हेयर कट सबसे अच्छा ऑप्शन हैं | कटे हुए बालों में मोटा और भरा हुआ चेहरा अच्छा लगता है
(Courtesy : greatmakeuptutorials.com )
गोल चेहरा :-
जिन लड़कियों का चेहरा गोल होता है उन पर कर्ली और स्ट्रैटे दोनों हेयर स्टाइल अच्छी लगती है | अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो आप इसको स्ट्रैटे करवा सकते हैं | इससे आपके बाल लंम्बे भी दिखते हैं | गोल चेहरे वाली लड़कियों को Hair कट करवाना हो तो वो आगे से भी कटिंग करवा सकते हैं | सामने के बाल की कटिंग ठोड़ी तक होनी चाहिए | जब आप बाल अपने काम के पीछे से लाएं तो आपका चेहरा पतला और सुन्दर लगेगा |

(Courtesy : Lifestyle Fashion and Tips in Hind )
लंबा चेहरा :-
जिनका चेहरा पतला होता है ऐसे लोगों पर स्ट्रैटे बाल बिलकुल अच्छे नहीं लगते | ऐसे लोगों को दाएं या बाएं तरफ से मांग निकालना चाहिए | पतले चेहरे पर सीधी मांग अच्छी नहीं लगती इससे उनका चेहरा और पतला लगेगा |
अगर आप बाल कट करवाते हैं, तो आप आगे से बाल कटवाएं और अगर आपके बाल स्ट्रैटे हैं तो आप उन्हें घुंघराले करवा सकते हैं |
(Courtesy : youtube.com )
(Courtesy : beautyhealthtips.in )
अंडाकार चेहरा :-
इस अकार का चेहरा सबसे बेस्ट होता हैं | क्योकि इस चेहरे पर कोई भी हेयर स्टाइल हो वो बहुत ही अच्छी लगती है | ऐसे चेहरे वालों को बालों से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या नहीं होती | ये लोग कैसे ही बाल बनाएं और कैसे ही बाल कटवाएं इन पर यह सूट करता है |
(Courtesy : Health News 24 )