गोल्डस्टोन BYD की बस में नया क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया |


गोल्डस्टोन BYD की बस में नया क्या है ?


2
0




Mechanical engineer | पोस्ट किया


रोजाना डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों से छुटकारा कैसे मिलेगा ? क्या कोई है जो आम आदमी को इस महँगाई की मार से बचा सकता है । लगता है आज के बढ़ते हुए ईंधन की मांग को सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें और वाहन ही पूरा कर सकते हैं । इसी कड़ी में गोल्डस्टोन BYD बस आयी है । यह बस एक सिंगल चार्ज में लगभग 200 किलोमीटर चलने की क्षमता रखती है और यह एक पूर्णतया इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन बस है जो क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकती है ।


इस बस की दूसरी खास बात है की यह पूर्णतया साइलेंट सांत है और सभी प्रकार से यात्रीगण के लिए सुरक्षित भी है । यह बस हवाई अड्डे, आईटी कॉरिडोर, फार्मा हब, अस्पताल, स्कूल और ग्रीन इंडस्ट्रियल पार्क के लिए सर्वोत्तम है।
एक इलेक्टिक बस होने की वजह से यह प्रदूषण भी नहीं करती और देश के कार्बन फुटप्रिंट को बहुत हद तक कम करने में सहायक सिद्ध होगी ।

भारत 2030 तक एक इलेक्ट्रिक वाहन प्रधान देश बनने का सपना रखता है । गोल्डस्टोन BYD बस के भारतीय परिवहन क्षेत्र में आने से इस लक्ष्य की प्राप्ति में बहुत सहायता मिलेगी और शहरों में बढ़ते प्रदूषण की मात्रा पर भी लगाम लगेगी ऐसा माना जा रहा है ।

Letsdiskuss


1
0

');