क्रिकेट प्रेमियों के लिए तो बड़े ही ख़ुशी वाले दिन आने वाले है | जी हाँ हम IPL मैच की बात कर रहे हैं | जैसा कि अब IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) का 12 वां सीजन आने वाला है | IPL के जितने भी सीजन आये हैं, उन सभी में लोगों के जोश को देख कर तो इस साल होने वाले IPL मैच का अंदाज़ा लगाया जा सकता है |
इस साल का IPL सीजन 12 का मैच IPL की official twitter account में जारी किये गए शेड्यूल के अनुसार 23 मार्च को चेन्नई में खेला जाने वाला है | अभी तक IPL की वेबसाइट पर 23 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक का मैच शेड्यूल जारी हुआ है | इस बार सबसे पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की टीम का होगा | ख़बरों के अनुसार पहला मैच RCB और CSK के बीच होना | आशंका यह जताई जा रही है कि इस बार IPL मैच जल्दी शुरू होने का कारण लोक सभा में होने वाले चुनाव है |
इस बार IPL का पहला बड़ा ही मजेदार होने वाला है | इस IPL मैच में भारतीय टीम के 2 बेहतरीन बल्लेबाज़ आमने सामने होंगे | ख़बरों के अनुसार IPL 2019 मैच 23 मार्च 2019 से शुरू होंगे और फाइनल मैच 31 अप्रैल 2019 तक होने की सम्भावना जताई जा रही है |
IPL मैच का शेड्यूल :-
23 मार्च -CSK v RCB, चेन्नई
24 मार्च -KKR v SRH, कोलकाता
24 मार्च- MI v DC, मुंबई
25 मार्च-RR v KXIP, जयपुर
26 मार्च-DC v CSK, दिल्ली
27 मार्च- KKR v KXIP, कोलकाता
28 मार्च- RCB v MI, बैंगलोर
29 मार्च- SRH v RR, हैदराबाद
30 मार्च-KXIP v MI, मोहाली
30 मार्च- DC v KKR, दिल्ली
31 मार्च- SRH v RCB, हैदराबाद
31 मार्च- CSK v RR, चेन्नई
1 अप्रैल- KXIP v DC, मोहाली
2 अप्रैल-RR v RCB, जयपुर
3 अप्रैल- MI vs CSK, मुंबई
4 अप्रैल-DC v SRH, दिल्ली
5 अप्रैल-RCB vs KKR, बैंगलोर
(Courtesy : Times of India )