बहुत से लोगों होते है जो सुबह उठते है और पेशाब करने जाते है लेकिन पेशाब से पहले वीर्य निकलने की समस्या का सामना करना पड़ता है,और बहुत से लोग यह सोचते होंगे कि ऐसा क्यों होता है कहीं यह किसी गंभीर बीमारी के लक्षण तो नहीं है। तो आप घबराइए मत यह बिल्कुल आम बात है यह मूत्र मार्ग की कुछ ग्रंथियों के स्त्राव की वजह से होता है जब हम पेशाब करने जाते हैं तो यह स्वभाविक तौर से पेशाब से पहले वीर्य निकलता है, इसके लिए आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह कोई बीमारी नहीं है।
सुबह उठकर जब हम पेशाब करते हैं तो पेशाब करने से पहले वीर्य क्यों निकलता है?
1 Answers
367 views
S
@setukushwaha4049 | Posted on April 2, 2022
0 Comments