फिल्मों में हीरो-हीरोइन द्वारा पहने गए म...

B

| Updated on January 9, 2023 | Entertainment

फिल्मों में हीरो-हीरोइन द्वारा पहने गए महंगे कपड़े आखिर जाते कहां हैं?

2 Answers
1,428 views
S

@sumilyadav1430 | Posted on July 23, 2019

फिल्में देखना तो किसको पसंद नहीं होता है और उससे भी ख़ास बात यह होती है कि हम उनके जैसे कपडे मेकअप और लुक अपनाने लगते है | लेकिन हम इस बात से भी इंकार बिलकुल नहीं कर सकते है कि किसी भिओ बॉलीवुड स्टार के कपड़ें बहुत महंगें होते है जो वो फिल्मों में इस्तेमाल करते है क्योंकि वह किसी न किसी डिज़ाइनर ने बनाया होता है या इतना पॉपुलर होता है कि उसकी कीमत बढ़ ही जाती है | ऐसे में ये सवाल तो बिलकुल लाज़मी है कि इन कपड़ो का फिल्में बनने के बाद होता क्या है?


Article image

courtesy -Laughing Colours

लेकिन हम आपको बता दें कि फिल्म में हीरो-हीरोइन एक से बढ़कर एक बेहतरीन और महंगे कपड़े पहनते हैं। जैसे आप देवदास, हीरोइन, रामलीला, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, जोधा अकबर जैसी बड़ी फिल्मों के कपड़े देखिए कितने महंगे और बेहतरीन होते हैं। फिल्म हीरोइन में तो करीना कपूर ने 130 जोड़ी कपड़े पहने थे। आपके इन सभी सवालों का सीधा जवाब है कि बहुत बार तो फिल्मों में उपयोग किए गए कपड़ों को नीलाम कर दिया जाता है जिसे फैंस खरीद लेते हैं, क्योंकि यह कुछ कुछ लोगों का शौक होता है और इन कपड़ों से मिलने वाले पैसों को चैरिटी में दे दिया जाता है।


कई बार तो स्टार्स ही फिल्मों में उपयोग किए गए कपड़े को फिल्म की याद में अपने घर ले जाते हैं जिन्हें वह पहनने में तो उपयोग नहीं लाते लेकिन फिल्म की याद के तौर पर सहेज कर रखते हैं। ज्यादातर फिल्मों में उपयोग किए जाने वाले कपड़ों को प्रोडक्शन हाउस में उस फिल्म में उपयोग के बाद संदूको में उन कपड़ों को रख दिया जाता है। उम्मीद करते है आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा |



0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 7, 2023

आप ने देखा होगा की फिल्मो मे पहने जाने वाले कपडे काफ़ी महंगे होते है और यह भी देखा होगा कि जिन कपड़ों को एक बार पहना जाता है उन्हें दोबारा से नहीं पहना जाता लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह कपड़े कहां जाते होंगे शायद आपको यह बात मालूम नहीं होगी तो कोई बात नहीं हम आपको आज बताते हैं कि आखिर हीरो हीरोइन के द्वारा पहने गए कपड़े कहां जाते हैं।

ऐसा बताया जाता है कि फिल्म खत्म होने के बाद फिल्म प्रोडक्शन का सारा सामान पेटीयों में पैक करके प्रोडक्शन हाउस भेज दिया जाता है तथा इन कपड़ों को दूसरी फिल्म में मिक्स एंड मैच करके पहना जाता है।Article image

0 Comments