| पोस्ट किया
फिल्में देखना तो किसको पसंद नहीं होता है और उससे भी ख़ास बात यह होती है कि हम उनके जैसे कपडे मेकअप और लुक अपनाने लगते है | लेकिन हम इस बात से भी इंकार बिलकुल नहीं कर सकते है कि किसी भिओ बॉलीवुड स्टार के कपड़ें बहुत महंगें होते है जो वो फिल्मों में इस्तेमाल करते है क्योंकि वह किसी न किसी डिज़ाइनर ने बनाया होता है या इतना पॉपुलर होता है कि उसकी कीमत बढ़ ही जाती है | ऐसे में ये सवाल तो बिलकुल लाज़मी है कि इन कपड़ो का फिल्में बनने के बाद होता क्या है?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आप ने देखा होगा की फिल्मो मे पहने जाने वाले कपडे काफ़ी महंगे होते है और यह भी देखा होगा कि जिन कपड़ों को एक बार पहना जाता है उन्हें दोबारा से नहीं पहना जाता लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह कपड़े कहां जाते होंगे शायद आपको यह बात मालूम नहीं होगी तो कोई बात नहीं हम आपको आज बताते हैं कि आखिर हीरो हीरोइन के द्वारा पहने गए कपड़े कहां जाते हैं।
ऐसा बताया जाता है कि फिल्म खत्म होने के बाद फिल्म प्रोडक्शन का सारा सामान पेटीयों में पैक करके प्रोडक्शन हाउस भेज दिया जाता है तथा इन कपड़ों को दूसरी फिल्म में मिक्स एंड मैच करके पहना जाता है।
0 टिप्पणी