फिल्में देखना तो किसको पसंद नहीं होता है और उससे भी ख़ास बात यह होती है कि हम उनके जैसे कपडे मेकअप और लुक अपनाने लगते है | लेकिन हम इस बात से भी इंकार बिलकुल नहीं कर सकते है कि किसी भिओ बॉलीवुड स्टार के कपड़ें बहुत महंगें होते है जो वो फिल्मों में इस्तेमाल करते है क्योंकि वह किसी न किसी डिज़ाइनर ने बनाया होता है या इतना पॉपुलर होता है कि उसकी कीमत बढ़ ही जाती है | ऐसे में ये सवाल तो बिलकुल लाज़मी है कि इन कपड़ो का फिल्में बनने के बाद होता क्या है?
Loading image...
courtesy
-Laughing Colours
लेकिन हम आपको बता दें कि फिल्म में हीरो-हीरोइन एक से बढ़कर एक बेहतरीन और महंगे कपड़े पहनते हैं। जैसे आप देवदास, हीरोइन, रामलीला, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, जोधा अकबर जैसी बड़ी फिल्मों के कपड़े देखिए कितने महंगे और बेहतरीन होते हैं। फिल्म हीरोइन में तो करीना कपूर ने 130 जोड़ी कपड़े पहने थे। आपके इन सभी सवालों का सीधा जवाब है कि बहुत बार तो फिल्मों में उपयोग किए गए कपड़ों को नीलाम कर दिया जाता है जिसे फैंस खरीद लेते हैं, क्योंकि यह कुछ कुछ लोगों का शौक होता है और इन कपड़ों से मिलने वाले पैसों को चैरिटी में दे दिया जाता है।
कई बार तो स्टार्स ही फिल्मों में उपयोग किए गए कपड़े को फिल्म की याद में अपने घर ले जाते हैं जिन्हें वह पहनने में तो उपयोग नहीं लाते लेकिन फिल्म की याद के तौर पर सहेज कर रखते हैं। ज्यादातर फिल्मों में उपयोग किए जाने वाले कपड़ों को प्रोडक्शन हाउस में उस फिल्म में उपयोग के बाद संदूको में उन कपड़ों को रख दिया जाता है। उम्मीद करते है आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा |