Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aayushi Sharma

Content Coordinator | पोस्ट किया |


दिल्ली में शादियों के लिए कहाँ से shopping करना सही है ?


0
0




Fashion Designer... | पोस्ट किया


 शादियों की shopping करने के लिए दिल्ली सबसे अच्छी जगह मानी जाती है , क्योंकि यहाँ पर कई तरह के ऐसे बाज़ार है आप होलसेल के साथ - साथ रिटेल में भी शॉपिंग कर सकते है | इन बाजरों की सबसे ख़ास बात यह है की यहाँ आपको हर ट्रेंड के कपडे आसानी से मिल जायेंगे, फिर चाहे वो शॉपिंग किसी पुरुष के लिए करनी हो या किसी महिला के लिए |



दिल्ली में शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट जगह

1- करोल बाग -
दिल्ली में स्थित करोल बाग में आकर आपकी हर तरह के लेटेस्ट ट्रेंड के वेडिंग आउटफिट की तलाश ख़त्म हो जाती है | करोल बाग में आपको शादी से जुड़ी हर एक चीज मिल जाएगी, यहां आप हर तरह के बजट के साथ शॉपिंग कर सकते है और यहां की दुकानों में मेकअप प्रॉडक्ट भी काफी अच्छा डिस्काउंट्स मिल जाता हैं।

2- लाजपत नगर -
 लाजपत नगर को डिजाइनर स्टोर्स के लिए जाना जाता हैं लेकिन ये मार्केट जूतों और अक्सेसरीज के लिए बेस्ट है। अगर आप शादी के लहंगा के लिए मैचिंग मोजरी खोज रही हैं, तो आपको लाजपत नगर जरूर जाना चाहिए | अगर आप इस मार्केट के दूसरी तरफ जाएं तो वहां आपको कस्टम जूलरी का काफी कलेक्शन मिल जाएगा इस गली को जादुई गली भी कहते हैं।

3- चांदनी चौक -
अगर आप अपनी शादी के लिए सबसे बेस्ट शादी का जोड़ा लेना चाहती है तो आपको कही भटकने की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप सीधा चांदनी चौक जायें | क्योंकि यहाँ से अच्छा कलेक्शन आपको और कही नहीं मिलेगा | आप चाहें तो यहाँ अपना शादी का जोड़ा कस्टमाइज भी करवा सकती है |

Letsdiskuss(Image Credit - Treebo )




0
0

');