कौन सी बॉलीवुड फिल्मों ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


कौन सी बॉलीवुड फिल्मों ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की ?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


साल 2018में बॉलीवुड की फिल्मों में बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिले, बीते साल बेहिसाब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आयी और कब चली गयी पता ही नहीं चला और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस रेस में बड़े बड़े सितारे भी शामिल थे आमिर खान से ले कर अक्षय कुमार तक, लेकिन बीते साल में सब कुछ उलट पलट रहा क्योंकि जिन फिल्मों से कमाई की बहुत ज्यादा उम्मीद थी वह तो कही खो कर रह गयी और जिन फिल्मों से कुछ भी उम्मीद नहीं थी उन्होनें बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी उम्मीद से ज्यादा कमाई की |


आज आपको उन फिल्मों के बारें में बताने जा रहगें यही जिन्होंने उम्मीद से ज्यादा कमाई की –


- अंधाधुन -

साल 2018में आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था, और इस फिल्म की सबसे खास बात एहज थी की यह कम बजट वाली फिल्मों में से एक थी और इस फिल्म ने उम्मीद से तीन गुना कमाई की , ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि आयुष्मान खुराना की अपनी अलग पहचान होने के कारण उन्होनें अपनी एक अलग तरह की ऑडियंस तैयार कर ली है जो उनकी हर फिल्म को सराहती है | इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है और इसके मुख्य पात्रो में आपको आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू नजर आएंगे | यह फिल्म क्राइम सस्पेंस थ्रिलर है जिसकालाइफटाइम कलेक्शन 74 करोड़ रूपए है , और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 105.95 करोड़ रूपी है |



- बागी - 2


बागी-2 साल2018 की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही बागी-2| इस फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया था और यह उन फिल्मों में से एक थी जिसके बारें में यह कहा जा रहा था यह फिल्म तो पूरी तरह से फ्लॉप रहेगी, लेकिन इसी फिल्म ने कमाई का एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया | फिल्म का बजट लगभग 75 करोड़ बताया गया. बागी-2 2018 की पांचवीं हाईएस्ट ओपनर फिल्म है. मूवी ने पहले दिन 25 करोड़ कमाए.


Letsdiskuss


- स्त्री -

यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है इसके मुख्य पात्रों में पंकज त्रिपाठी, राज कुमार राओ, और श्रद्धा कपूर है |

इसहॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की,इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन भारत में 129.90 करोड़ रूपए हुआ, औरफिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रुपए बताया गया था|स्त्री साल 2018 में 100 करोड़ कमाने वाली 9वीं फिल्म है |



0
0

');