अक्सर देखा गया है कि महिलाओं को नीला रंग बहुत पसंद आता है ख़ास तौर पर शादियों और पार्टियों में महिलाएं नीले रंग की ड्रेस पहनना पसंद करती है | इसलिए आपके सवाल के अनुसार मैं आपको बताती हूँ की गहरे नीले रंग की साड़ी के साथ आप किस रंग का ब्लाउज पहनसकती है |
(courtesy-youtube)
- गहरे नीले रंग की साड़ी के साथ रेड कलर का कॉम्बो बनाएं -
सुनने में भले ही आपको लगे की क्या सच में लाल रंग का ब्लाउज गहरे नीले रंग की साड़ी के साथ अच्छा लगेगा ? लेकिन इसका जवाब है जी हाँ बिलकुल अच्छा लगेगा अगर आप बिलकुल सिंपल और साधारण साड़ी पहनते है तो आप नेट वाला रेड ब्लाउज पेहेन सकते है |
(courtesy-Quora)
- गहरे नीली साड़ी के साथ हल्का नीला फ्लोरल ब्लाउज -
आज कल यह नया ट्रेंड है जिस रंग की साड़ी हो उसी रंग का ब्लाउज भी होना चाहिए, इसलिए आप गहरे नीले रंग की साड़ी के साथ में हलके नीले रंग का ब्लाउज विथ फ्लोरल प्रिंट पहन सकते हो, यह आपको एक नया और ट्रेंडी लुक देगा |
(courtesy -Ethnicyug)
- डार्क ब्लू साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज पहने -
गहरे नीले रंग की साड़ी के साथ आप ब्लैक ब्लाउज भी पहन सकते है, क्योंकि ब्लू कलर के साथ ब्लैक ब्लाउज बहुत अच्छा लगता है |
(courtesy-IndiaMART)
- सिल्वर ब्लाउज पहने -
सिल्वर रंग उन रंगों में से एक है जिसे आप कभी भी किसी भी रंग के साथ मिक्स एंड मैच कर सकते है ख़ास तौर पर गहरे नीले रंग की साड़ी में तो सिल्वर ब्लाउज बहुत अच्छा लगता है, आपको एक बार यह कॉम्बिनेशन जरूर try करना चाहिए |