इन दिनों एकता कपूर का शो नागिन 3 अपनी टॉप टीआरपी की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है | जी हाँ इन दिनों नागिन 3 में मुख्य किरदार निभाने वाले पर्ल पुरी सुरभी के साथ जोड़ा जा रहा है जिसकी वजह से इस शो का पूरा स्टार कास्ट चर्चा का विषय बना हुआ है |
(courtesy-NewsToMark)
हाँ इस बात की एक वजह यह भी बताई जा रही है की इसके पीछे का एक कारण यह है की एकता कपूर 'नागिन 3' के क्लाइमेक्स को जबरदस्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। खबरों की मानें तो अब मौनी रॉय की भी जल्द ही शो में एंट्री होने वाली है। यही वजह है की ऐसी खबरें आ रही हैं कि 'नागिन 3' में बेला का किरदार निभा रहीं सुरभि ज्योति और माहिर का रोल निभा रहे पर्ल पुरी के बीच अफेयर है।
(courtesy-imgrumweb)
इस पूरे मामले पर जब इस बारे में पर्ल से पूछा गया तो उन्होंने बयान दिया की र्ल ने बताया 'हम दोनों के बीच रोमांस जैसा कुछ नहीं है। सुरभि मेरी को-स्टार हैं और अच्छी दोस्त भी। बस कुछ और नहीं।' फिलहाल पर्ल ने तो अफेयर की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है लेकिन सुरभि की तरफ से कोई भी रिएक्शन नहीं आया है और सभी लोग इस मामले पर सुरभी की चुप्पी तोड़ने के इंतज़ार में है |