सूत्रों के अनुसार उसको चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच दफ्तर में पूछताछ के लिए लाया जाएगा। मंगलवार को शरजिल को गिरफ्तार करने के बाद देर शाम को जहानाबाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे दिल्ली पुलिस को ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया।
आपको बता दे की शरजील इमाम कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रैजुएशन करने वाले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के दौरान असम को भारत से काटने की बात कही थी। बताते चलें कि शरजील इमाम के पिता भी बिहार की राजनीति में सक्रिय रहे हैं और शरजील के भाई भी सीएए विरोधी आंदोलनों में काफी सक्रिय हैं। सीधे शब्दों में कहा जाये तो शरजील इमाम बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है। वह जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के सेंटर फॉर हिस्टोरिकल स्टडीज का छात्र है। शरजील की फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक, वह आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रैजुएशन भी कर चुका है।