कार्तिक मास के अमावस्या की रात मे लक्ष्मी धरती लोक पर आयी तो माँ लक्ष्मी क़ो उल्लू ने सबसे पहले देखा और उल्लू सभी पशु पक्षियों से पहले माँ लक्ष्मी के पास चला गया क्योंकि उल्लू को रात में ज्यादा दिखाई देता है,उल्लू के इन गुणों क़ो देखकर माँ लक्ष्मी प्रसन्न हो गयी और माँ लक्ष्मी ने उल्लू क़ो अपने वाहन के रूप चुना और हमेशा के लिए माँ लक्ष्मी ने उल्लू क़ो अपना वाहन बना लिया और उन्हें पृथ्वी लोक पर कही आना -जाना रहता था तो वह उल्लू के ऊपर ही बैठकर जाती थी।
Loading image...