Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया |


सनी देयोल की लोकसभा सदस्‍यता खत्म करने की मांग क्यों की जा रही है?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


अपनी काफी सारी फिल्मो के लिए ख्यातनाम कलाकार सनी देओल को अब रील की जगह रियल लाइफ का सामना करना पड रहा है। वैसे ढाई किलो के हाथ के डायलॉग से फेमस सनी देओल भाजपा के प्रत्याशी रहकर गुरुदासपुर से लोकसभा चुनाव तो जीत गए पर अब इलेक्शन कमिशन को पता चला है की इन्होने जो खर्च की सीमा चुनाव में दी जाती है उस से ज्यादा खर्च किया है और हो सकता है की इसकी वजह से इलेक्शन कमीशन उनकी सदस्यता रद भी कर दे क्यूंकि यह एक ऐसा मामला है जिस में कहा जानेवाला चुनाव आयोग बहुत सख्त है।

Letsdiskuss सौजन्य: भास्कर

चुनाव आयोग के नियमो के मुताबिक़ कोई भी प्रत्याशी चुनाव में ७० लाख तक ही खर्च कर सकता है पर सनी ने ८६ लाख का खर्च किया है। चुनाव आयोग के अनुसार अगर इस नियम का भंग हो तो प्रत्याशी के जीतने बाद भी सदस्यता रद की जा सकती है और जो प्रत्याशी दूसरे क्रम पर हो उसे विजेता घोषित किया जा सकता है। इसी नियम के चलते सनी देओल की लोकसभा सदस्यता अभी तो खतरे में दिखाई दे रही है पर साथ में चुनाव आयोग सही में कोई कदम उठाएगा उस पर भी इतना भरोसा नहीं हो रहा



0
0

');