Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया |


कॉरोना वायरस अमेरिका में बहुत तेजी से क्यों फैल रहा है?


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


अमेरिका की जनसंख्या की बात की जाए तो 33,76,52,000 अमेरिका की जनसंख्या है अमेरिका में अभी तक 241703 संक्रमित पाए गए हैं वही मरने वालों की संख्या 4793 के पास पहुंच चुकी है.संख्या और अधिक बढ़ भी सकती है इस बात का भी खतरा भी बना ही हुआ है. जनसंख्या की दृष्टि से चीन और भारत के बाद अमेरिका तीसरे नंबर पर आता है.

मात्र छह करोड़ जनसंख्या वाला देश इटली इस वक्त कोरोना वायरस की बुरी तरह चपेट में है जहां पर सबसे ज्यादा मौतें हुई है.कोरोनावायरस का प्रकोप इटली में देखने को ज्यादा मिला है जहां पर 115242 लोग संक्रमित पाए गए और मरने वालों की संख्या 13917 तक पहुंच गई है.

45,828,172 वाले देश स्पेन में110238 लोग वायरस की चपेट में है 10003 ज्यादा लोग इस बीमारी की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं.

बात की जाए पूरे विश्व में अभी तक 1009625 पॉजिटिव मिले हैं जबकि 51737 लोग इस बीमारी से मारे जा चुके हैं.

कोरोना वायरस पर लगातार राजनीति की जा रही है चीन का कहना है कि कोरोनावायरस अमेरिकी सेना ने फैलाया है और यह अमेरिका वालों की एक चाल है ताकि चीन की अर्थव्यवस्था कमजोर हो सके. अमेरिका ने भी आरोप लगाया है कि चीन ने कोरोनावायरस का इस्तेमाल विश्व शक्ति बनने के लिए किया है हालांकि अभी किसी भी बात पर हम नहीं पहुंच सकते. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोनावायरस को चीनी वायरस का नाम दिया है दोनों देश एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

मगर इसमें सबसे अलग रूस की मीडिया के मुताबिक अमेरिका ने ही कोरोनावायरस का जाल फैलाया है मगर कोरोना वायरस का जाल अमेरिका ने बुलाया है तो अमेरिका में भी इतनी ज्यादा मृत्यु नहीं होती इतने ज्यादा लोग संक्रमित नहीं होते.रूस में अमेरिका को ही कोरोनावायरस फैलाने का आरोपी माना जा रहा है वहां की मीडिया ने अमेरिका को कोरोनावायरस का आरोपी बना दिया है.

ऐसा नहीं है कि अमेरिका ने अपने यहां कड़ी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए होंगे मगर यह वायरस इतना ज्यादा खतरनाक है कि मात्र संक्रमित व्यक्ति के छूने भर से वायरस फैल जा रहा है. यह वायरस किसने फैलाया इसके पीछे की क्या सच्चाई है यह अभी कोई नहीं जानता क्योंकि हर कोई देश इस वायरस की चपेट में आ चुका है. इटली को भी देख सकते हैं वहां पर मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है तो क्या इटली देश ने रोकथाम के उपाय नहीं किए होंगे स्पेन को देख लीजिए इटली के बाद उसी का नंबर आता है तो क्या स्पेन ने वायरस से लड़ने इंतजाम नहीं किया होगा.

भारत में भी वायरस का संक्रमण 3000 के पार पहुंच चुका है और मौतों का अर्धशतक लग चुका है.भारत ने वायरस को रोकने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए हैं मगर फिर भी दो हजार के पार वायरस संक्रमितों की संख्या पहुंच चुकी है और आगे भी पहुंचेगी इस बात का भी कोई अंदाज नहीं लगा सकता.

सच्चाई तो यह है कि अमेरिका ने वायरस को रोकने के कड़े इंतजाम किए होंगे मगर अमेरिका इस वायरस को नहीं रोक पाया क्योंकि वायरस बहुत जल्दी ही एक दूसरे तक पहुंच जाता है जिससे एकदम से इस बार उसको रोक पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है देश के हर देशों ने इस वायरस को रोकने का सिर्फ एक ही उपाय ढूंढा है वह अपने अपने घरों में ही एकांतवास में रहना घर से बाहर निकलना जो कि भारत भी इसी तरकीब को अपना रहा है


वायरस को लेकर राजनीति भी की जा रही है चीन और अमेरिका एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. मगर यह वायरस अमेरिका में ही तेजी से क्यों फैला इस बात का अभी कोई प्रमाण नहीं मिला है.








Letsdiskuss


0
0

');