कर्नाटक परिवहन विभाग ने 6 महीने के लिए टैक्सी सर्विसेस देने वाली कंपनी ओला को निलंबित कर दिया है | कर्नाटक ही नहीं बल्कि पूरे भारत में ओला टैक्सी सर्विसेस देने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है और ज्यादातर लोग ओला टैक्सी सर्विसेस और ओला व्हीकल्स का इस्तेमाल करते हैं |
आपको बता दें की कर्नाटक परिवहन विभाग ने यह कड़ा कदम इसलिए उठाया क्योंकि टैक्सी सर्विसेस कंपनी ओला ने परिवहनडिपार्टमेंट से बिना किसी इजाजत के बेंगलुरू में बाइक टैक्सी सर्विस की शुरुआत कर दी थी जिसकी वजह से अब उन्हें यह खामियाना भुगतना पड़ रहा है |
कर्नाटक परिवहन विभाग ने ओला को पहले ही नोटिस जारी कर के ऐप बेस्ड सभी कैब्स को सस्पेंड करने के लिए सूचित कर दिया था , हालांकि अभी बेंगलुरू में ओला की सर्विसेस पर कोई रोक नहीं लगी है वहां पर आम दिनों की तरह ओला कैब्स चल रही है, पर बाकी दिनों की तुलना में ओला सर्विसेस की कमाई कम इन दिनों बहुत कम हो गयी है |
इसी वजह से अब पूरे कर्नाटक में 6 महीने के लिए कैब सेवा को बंद कर दिया गया है और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया की साल के शुरुआत में ही बहुत सारी बाइक को जब्त कर लिया गया था जो ओला के लिए बाइक टैक्सी के रूप में काम कर रही थी , उसके बाद ही इस पूरे मामले की जांच की गयी और एक ठोस रिपोर्ट परिवहन आयुक्त को दी गयी |
इस पूरे मामले पर कर्नाटक ऑन डिमांड ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी एग्रीगेटर्स रूल्स, 2016 की धारा 11 (1) के अनुसार, परिवहन विभाग नियमों के उल्लंघन की वजह से कैब एग्रीगेटर के लाइसेंस को रद्द करने का निर्णय ले सकता है |
इस पूरे मामले पर ओला ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया की " ओला कंपनी ने हमेशा ही नियमों का पालन किया है और नयी तकनीकों के साथ सरकार के साथ मिल कर काम किया है हमने कोई उंल्लघन नहीं किया है, और हम केवल ऐसा तरीका ढूंढ रहे है जिससे पूरे कर्नाटक राज्य में सभी ड्राइवर पार्टनर्स अपना काम जारी रख सकें और लोगों की जरूरतों को पूरा कर सकें " |