Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


क्या नरेंद्र मोदी NDTV के रवीश कुमार को कभी इंटरव्यू देंगे ?


0
0




| पोस्ट किया


नरेंद्र मोदी के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड पर गौर फरमाएं तो आप पाएंगे कि उन्हें सवालों का सामना करना पसंद नहीं। उनके राजनीतिक कौशल के आगे सभी मीडियाकर्मी फेल हो जाते हैं। मोदी की राजनीति की अपनी शैली है। उनका मीडिया प्रबंधन अचूक और अभेद्य होता है लेकिन उसी मीडिया के सवालों से वो बचना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय होने के बाद जिस तरह मीडिया का चरित्रहनन हुआ है, वो सबने देखा है।

Letsdiskuss आज अधिकांश न्यूज़ चैनल नरेंद्र मोदी और सरकार की चरणवंदना या यूं कहें कि चाटुकारिता में व्यस्त हैं। किसी में साहस नहीं कि सरकार के विरुद्ध आलोचनात्मक पत्रकारिता करे या सरकार की नाकामियों को उजागर करे। ऐसा लगता है जैसे मोदी प्रधानमंत्री नहीं परमात्मा हो। इस दौर में भी रविश कुमार भारतीय पत्रकारिता का एक ऐसा चेहरा है, जिसे अब तक खरीदा या प्रभावित नहीं किया जा सका है।


रविश कुमार की पत्रकारिता की अपनी शैली है। वो किसी नेता या सरकार का गुणगान करने की बजाय उनसे सवाल करते हैं। उन पर उंगली उठाते हैं। रविश आज के पत्रकारों से इतर गांव, गरीब, बेरोजगार, किसान, छात्र आदि से जुड़े सवाल करते हैं, उनके मामले को उठाते हैं। रविश बेरोजगारी पर सवाल उठाते हैं, जो आज के सत्ताधारी बर्दाश्त नहीं करते।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत उनकी मीडिया मैनेजमेंट संभालने वाली टीम यह बात भलीभांति जानती है कि किसान, गरीब, मजदूर, बेरोजगार आदि के सवाल रविश पूछेंगे तो जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। रविश के सवालों से मोदी असहज हो सकते हैं। यही वजह है कि नरेंद्र मोदी कभी भी रविश कुमार को अपना इंटरव्यू नहीं दे सकते। नरेंद्र मोदी फिक्स इंटरव्यू में ही यकीन रखते हैं, जहां सवाल भी उनकी मर्जी से पूछे जाते है।



0
0

');