होंडा ऐक्टिवा सबसे पहले 2001 में लॉन्च किया गया था, अब होंडा ऐक्टिवा देश में सबसे अधिक पहचानने योग्य दोपहिया वाहन बन गया है। इस स्कूटर की लोकप्रियता इस तथ्य से की जा सकती है कि होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) हर महीने इस स्कूटर की 1.5 लाख से अधिक प्रतियां बेचती है।
यामाहा फसीनो आॅटोमैटिक स्कूटर का 2018 एडिशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसे यामाहा होंडा ऐक्टिवा के हाल ही आॅटो एक्सपो में पेश किए गए 5जी स्कूटर के मुकाबले लाएगी। Activa 5G की तरह फसीनो का नया मॉडल बिना किसी मैकेनिकल बदलाव के आएगा।
सस्पेंशन के लिए स्कूटर में यामाहा ने टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और पिछले पहिये में मोनोशॉकर दिया है। फसीनो के नए मॉडल में कॉम्बी ब्रेक्स दिए जा सकते हैं। इनकी मदद से सिंगल ब्रेक लिवर के सहारे दोनों पहियों में ब्रेक लगाया जा सकेगा। कीमत के लिहाज से देखें तो यामाहा फसीनो का नया मॉडल तकरीबन 55 हजार रुपए के आसपा पड़ेगा। ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले यह ज्यादा कीमती हो सकता है |