राम मंदिर भारतीय जनता पार्टी के प्रचार का एक अहम् मुद्दा है। 2019 कि चुनावी गर्मी अभी शुरू ही हुई है कि राम मंदिर विवाद फिर सुर्खिओ में आ चूका है। अबतो सवाल अच्छे दिन कब आयंगे से मंदिर कब बनाएंगे हो चूका है। काफी समय से एक ही बात चल रही है की 'राम लल्ला हम आएंगे मंदिर यही बनाएंगे'।
2014 में गौ और 2019 में गौत्र पे चुनाव लड़ने वाली पार्टी ने तो राम मंदिर बनाने क लिए कोर्ट तक को चुनौती देने से पीछे नहीं हटी। हालांकि देखा जाये तो राम मंदिर का मुद्दा सबसे अहम् है क्योकि बीजेपी के शक्ति प्रदर्शन का एक बड़ा श्रोत माना जाता रहा है। मगर कब बने गा राम मंदिर? कौन बनाएगा राम मंदिर ? मुस्लिम समाज की क्या होगी प्रतिक्रिया?
केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार होने से यह तो तय है कि मंदिर बनाने में आसानी होगी और आखिर कोर्ट ने इस फैसले को बाहर सुलझाने को कह हर बीजेपी को मंदिर का विवादी लड्डू थमा दिया है। यह तो तय है कि मंदिर बनने पर बीजेपी सरकार का 2019 में परचम लहराएगा और अगर मंदिर न बना तो लोगों की निराशा पार्टी को झेलनी पड़ सकती है।
आपको क्या लगता है कब बने गा राम मंदिर, कमेंट कर बताये।