आपको सुहाना खान कैसी लगती है?

K

| Updated on January 10, 2022 | Entertainment

आपको सुहाना खान कैसी लगती है?

2 Answers
1,469 views
M

@mahendrakumar7667 | Posted on May 15, 2021

सुहाना खान ज़ोकी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी है, और साथ ही एक मॉडल भी है, इसके अलावा वो अपने हॉट लुक की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती है, सुहाना खान की कई ऐसी वीडियोज़ है जिनके कारण वह हैडलाइन में बनी रहती है, सुहाना खान को लोग इसलिए पसंद करते हैं कि वह शाहरुख खान की बेटी है, बल्कि उनके हॉट ड्रेस अप की वजह से भी उन्हें पसंद किया जाता है, सुहाना खान मुझे कैसी लगती है! इस पर मेरा मानना है सुहाना खान मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है, क्योंकि मेरा मानना Loading image... हूं कि इंसान अपने हुनर को दुनिया को दिखाएं ना कि फालतू चीजों को।




2 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 9, 2022

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक मॉडल है सुहाना खान की स्टाइल ही नहीं बल्कि उनकी आंखें भी बहुत ही दिलकश लगती है सुहाना खान अपने हॉटनेस की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई है आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर नई नई फोटो पोस्ट करती है लेकिन लोग इनके को फोटो बहुत अधिक पसंद करते हैं जिसकी वजह से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स 14लाख से भी अधिक हो गए हैं। सुहाना खान की आंखें मुझे बहुत पसंद है क्योंकि उनके देखने का नजरिया लोगों के दिल को जीत लेती है इसलिए सुहाना खान मुझे बहुत पसंद है।Loading image...

1 Comments
आपको सुहाना खान कैसी लगती है? - letsdiskuss